शर्मनाक हार से उतर गया साउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा का चेहरा, बताया कहां … – ABP न्यूज़

By: एबीपी लाइव | Updated at : 18 Oct 2023 08:40 AM (IST)

टेम्बा बावूमा ( Image Source : Twitter )
ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 15वें मैच में इस वर्ल्ड कप का दूसरा और एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर बाकी टीमों को एक चेतावनी दी है, उन्हें हल्के में लेने की गलती ना करें. साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, और श्रीलंका को मात दी थी. वहीं, अफ्रीका ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हराकर वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारी पेश की, लेकिन अपने तीसरे मैच में नीदरलैंड से हारकर टीम का मनोबल चूर हो गया. 
“इस बड़ी और शर्मनाक हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि, 112 रनों पर उनके 6 विकेट चटकाने के बाद, हमें उन्हें 200 से पार नहीं जाने देना चाहिए था. हमने कैच छोड़े, और वहां चूक गए, लेकिन फिर भी हमें भरोसा था कि हम लक्ष्य का पीछा कर लेंगे, लेकिन वे हमारी बल्लेबाजी में कुछ कमियां निकालने में सफल रहे.”
साउथ अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा कि, “हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लिनिकल थे. इस मैच में हम अतिरिक्त (रनों) को नियंत्रित कर सकते थे. फील्डिंग अच्छी नहीं रही, जैसी हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. हमें खिलाड़ियों के साथ थोड़ी बातचीत करनी होगी. आपको भावनाओं को अपने अंदर आने देना होगा. इससे दुख होगा, हमारा अभियान ऐसी किसी भी कल्पना से खत्म नहीं होगा. इस मैच में उन्होंने वाकई में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने हमें हर समय दबाव में रखा. इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.”
बहरहाल, धर्मशाला में हुए इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बारिश की वजह से 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए. इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ही ऑल-आउट हो गई और इस मैच को हार गई. 

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बदला प्वाइंट्स टेबल का खेल, पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन हुई पीछे
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच पुणे में विश्व कप का मुकाबला, बैटिंग और बॉलिंग में से जानें किसका साथ देगी पिच
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में पहली बार खेला जाएगा वनडे मैच, पढ़ें यहां कैसा रहा है टीम इंडिया रिकॉर्ड
IND vs BAN: पुणे के ‘किंग’ हैं कोहली, अगर ऐसा हुआ तो बांग्लादेश को नहीं मिलेगा ‘नागिन डांस’ का मौका
IND vs BAN: कैसी होगी भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन? अश्विन या शार्दुल में से किसे मिलेगा मौका
NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दर्ज की विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी जीत
‘…तो सुप्रिया मैडम को वहां क्यों नहीं भेज देते’, शरद पवार के फलस्तीन वाले बयान पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का तंज
Photos: खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं बांग्लादेशी कप्तान की वाइफ, जानें क्यों बेगम के लिए शाकिब ने की थी बिजनेसमैन की पिटाई
Assembly Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, राजस्थान में अब भी सस्पेंस बरकरार
‘पत्नी खराब खाना बनाती है तो ये क्रूरता नहीं…’, केरल हाईकोर्ट ने ये कहकर खारिज कर दी पति की तलाक की अर्जी
eSIM तो आपने सुना होगा, क्या आप iSIM के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो यहां डिटेल में समझिए

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp Group!
Scan the code