Feedback
यूपी के बांदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति की मौत होने के बाद परिजन उसे मुक्तिधाम दाह संस्कार के लिए लेकर पहुंचे. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर लोग हैरान रह गए.
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के शंभु नगर मोहल्ला निवासी वृंदावन (76 साल) की मौत हो गई थी. शव को लेकर परिजन मुक्तिधाम पहुंचे. अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई. शव को चिता पर भी रख दिया.
शव को चिता से उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
इसी बीच बुजुर्ग के होंठ और गाल हिलने लगे. इससे परिजनों को शरीर मे जान होने का शक हुआ. आनन-फानन परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने चेकअप किया और मृत घोषित कर दिया.
‘दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए, तभी हलचल दिखी’
वृंदावन के बड़े बेटे ने बताया कि पिता को 3 दिन से बुखार आ रहा था. इलाज चल रहा था. मगर, शुक्रवार रात पिता ने दम तोड़ दिया. दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए थे. तभी शरीर में हलचल दिखी. इस कारण अस्पताल लेकर आए थे.
इस कारण मांसपेशियां हलचल करती रहती हैं- डॉक्टर
इस मामले में जिला अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर शरीर का तापमान धीरे-धीरे घटता है. इस कारण मांसपेशियां हलचल करती रहती हैं. ऐसा कई बार देखा गया है. शरीर में हलचल देखकर परिजनों ने समझा कि वो जीवित हैं. मगर, उनकी मौत हो चुकी थी.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू