Feedback
World Cup 2023 Warm Match Schedule: वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही घोषित कर दिया गया है.
अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तहत होने वाले अभ्यास मैचों का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है. शेड्यूल के मुताबिक, वर्ल्ड कप से पहले सभी 10 टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी. सभी मुकाबले तीन वेन्यू, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में खेले जाएंगे.
सभी टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी
आईसीसी ने सोशल मीडिया पर वॉर्म मैचों का शेड्यूल जारी किया. इसके तहत रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी. इसमें टीम इंडिया 30 सितंबर को पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी.
जबकि दूसरा मैच तीन अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों अभ्यास मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ कड़ा मुकाबला होगा, जिसमें अपनी ताकत आजमाने का मौका रहेगा.
इन वॉर्म-अप मैच में सभी 15 प्लेयर खेल सकेंगे
ये सभी मैच दोपहर के दो बजे से खेले जाएंगे जबकि टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति होगी. भारत में पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. अपने घर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभ्यास मैचों का शेड्यूल…
29 सितंबर
बांग्लादेश Vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
साउथ अफ्रीका Vs अफगानिस्तान, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
न्यूजीलैंड Vs पाकिस्तान, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
30 सितंबर
भारत Vs इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
ऑस्ट्रेलिया Vs नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
2 अक्टूबर
इंग्लैंड Vs बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
न्यूजीलैंड Vs दक्षिण अफ्रीका, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
3 अक्टूबर
अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
भारत Vs नीदरलैंड्स, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
पाकिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू