By: एबीपी लाइव | Updated at : 12 Oct 2023 07:42 AM (IST)
भारत बनाम अफगानिस्तान ( Image Source : PTI )
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (11 अक्टूबर) टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. सबसे पहले भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की मददगार विकेट पर अफगानिस्तान को 272 रन पर रोक दिया और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 35 ओवर में ही आसानी से टारगेट चेज़ कर लिया. भारत ने यहां 8 विकेट से जीत हासिल की. इस बड़ी जीत ने वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया का नेट रन रेट सुधारने में बड़ी भूमिका निभाई. अब ताजा रन रेट के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. यहां पहले नंबर पर अभी भी न्यूजीलैंड की टीम काबिज़ है.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई हैं. हर टीम बाकी सभी 9 टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. इस तरह पहले राउंड में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. यहां जो भी चार टीमें टॉप पर रहेंगी, वे ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी. फिलहाल, न्यूजीलैंड और भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टॉप-4 में शामिल हैं.
ऐसे रहे हैं पिछले आठ मुकाबलों के नतीजे
वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 82 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से मात दी. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81रन से हराया. तीसरे मैच में बांग्लादेश 92 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से विजय रही. चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से मात दी. पांचवें मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मुकाबला जीता. छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से पटखनी दी. सातवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से बुरी तरह हराया तो वहीं आठवें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत मिली. नौंवा मुकाबला भारत के नाम रहा. भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें…
AUS vs SA: लखनऊ की मिस्ट्री पिच पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, ऐसा रहा है इस विकेट का रिकॉर्ड
AUS Vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद बेहद निराश दिखे कंगारू कप्तान पैट कमिंस, बताई कहां हो गई चूक?
AUS vs SA: ‘तू ऑस्ट्रेलिया ही है ना?’, विश्व कप में कंगारू टीम की लगातार दूसरी हार ने सबको किया हैरान
World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, ताजा स्थिति है चौंकाने वाली
IND vs PAK: ‘इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लूंगा’, भारत-पाक मैच से पहले शाहीन अफरीदी के बयान से मची खलबली
AUS vs SA: खराब फील्डिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, साउथ अफ्रीका ने 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन को 134 रनों से हराया
Israel-Hamas War: हमास और इजरायल में जंग के बीच फलस्तीन पर भारत ने साफ किया रुख, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
National Cinema Day: सिर्फ 99 रुपए में देख सकेंगे Bhumi Pednekar की फिल्म Thank You For Coming, नेशनल सिनेमा डे पर फैंस को मिला बंपर ऑफर
शरद पवार ने NCP के चीफ पद से क्यों दिया था इस्तीफा? बेटी सुप्रिया सुले ने अब किया खुलासा
Ayodhya: राम मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों की सैलरी में हुआ इजाफा, जानें किसको कितना मिलेगा वेतन
मणिपुर में स्थिति क्यों नहीं हो रही सामान्य, राजनीतिक जवाबदेही से ज़्यादा बीरेन सिंह सरकार को है छवि की चिंता