World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की … – Cricket Addictor Hindi

Cricket Addictor Hindi
Cricket Addictor Hindi
IND vs AFG Playing XI: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आगाज होने वाला है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
एशिया कप अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर होगी. हालांकि, भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान समेत कई मजबूत टीमों की चुनौती होगी. भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी, जिसके पास वर्ल्ड क्लास के स्पिन गेंदबाज हैं. ऐसे में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी. तो आइए जानते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11.
ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया की टक्कर अफगानिस्तानी टीम से होगी, जिसे हल्के में लेना भारत के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है. अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद जैसे वर्ल्ड क्लास के स्पिनर्स हैं, जिनको भारतीय सरजमीं पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. जिसके दम पर अफगानिस्तान की टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप मैच में भी अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी चुनौती दी थी, जिसमें भारतीय टीम ने संघर्ष करते हुए 11 रन से जीत दर्ज की थी. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित एंड कंपनी को अफगानिस्तान की टीम से सावधान रहना होगा. 
अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) मुकाबले में भारतीय टीम एक मजबूत टॉप ऑर्डर के साथ उतरेगी. भारतीय टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर की बात करें तो केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल ने टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. ऐसे में ईशान किशन का खेलना मुश्किल है. हालांकि, श्रेसय अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौकी मिल सकता है. वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर्स होंगे और तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर होंगे. 
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का संभावित प्लेइंग XI:
यह भी पढ़ें: ये हैं एशिया कप 2023 की फ्लॉप इलेवन, सिर्फ नाम बड़े दर्शन रहे छोटे
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
केएल राहुल
हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)
श्रेयस अय्यर 
रवींद्र जडेजा 
ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
जसप्रीत बुमराह
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ रोचक तथ्य


source

1 thought on “World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की … – Cricket Addictor Hindi”

  1. I’m really inspired along with your writing talents as smartly as with the format on your blog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Anyway stay up the excellent high quality writing, it’s rare to look a great weblog like this one these days!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code