By: एबीपी लाइव | Updated at : 17 Oct 2023 09:20 AM (IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Image Source : Screenshot )
Pakistan vs Australia World Cup 2023: पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में तीन मैच खेले हैं और इस दौरान दो मैचों में हार का सामना किया. उसे आखिरी मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से हराया था. अब पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा. यह मैच बैंगलोर में खेला जाएगा. इसके लिए टीम बैंगलोर पहुंच गई है. पाक खिलाड़ियों ने मैच से पहले होटल पहुंच कर डिनर किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका दिलचस्प वीडियो शेयर किया है.
दरअसल पीसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पाक खिलाड़ी एक होटल में डिनर इन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाबर आजम, शादाब खान और इमाम उल हक समेत कई क्रिकेटर्स टीम बस से उतरते हुए दिखे. इसके बाद होटल पहुंचकर डिनर खिलाड़ियों ने फोटो सेशन भी किया. उन्होंने डिनर के बाद होटल के स्टाफ के साथ फोटो क्लिक करवाईं. शहीन अफरीदी, हसन और इफ्तिखार अहमद भी नजर आए. पाक खिलाड़ियों के लिए खास तरह के डिनर का इंतजाम हुआ था. इसमें कई तरह की डिश शामिल थीं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला. यह मैच उसने हैदराबाद में 81 रनों से जीत लिया. इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. उसने यह मैच भी 6 विकेट से जीत लिया. लेकिन पाक टीम लगातार दो मैचों में जीत के बाद तीसरे मुकाबले में हार गई. उसे भारत ने अहमदाबाद में हरा दिया. अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया टॉप पर है. उसने 3 मैच खेलते हुए सभी में जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. उसने 3 में से 2 मैच जीते हैं.
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 200 रनों से दी थी शिकस्त, युवराज सिंह ने जड़ा था नाबाद शतक
World Cup 2023: करियर की दूसरी हैट्रिक लेने की तैयारी कर रहे रोहित शर्मा, अश्विन की बदौलत गेंदबाजी में दिखाएंगे कमाल
NZ vs AFG: आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की भिड़ंत, जानें पिच और मौसम से लेकर प्लेइंग-11 पर अपडेट्स
Yuvraj Singh Record: भारत के एक युवा खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज सिंह का सालों पुराना रिकॉर्ड, 8 छ्क्कों की मदद से लगाया सबसे तेज अर्धशतक
Roelof van der Merwe: दक्षिण अफ्रीका को कैसे उसके देश के खिलाड़ी ने ही दी मात?
World Cup 2023: शर्मनाक हार से उतर गया साउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा का चेहरा, बताया कहां चूक गई टीम
Israel Gaza War: नवाज शरीफ के दामाद ने भारत और इजरायल के खिलाफ उगला जहर, कहा- ‘मुस्लिमों गजवा-ए-हिंद को तैयार रहो…’,
Shashi Tharoor Remark: ‘गांधी परिवार कांग्रेस की ताकत…’, कांग्रेस को परिवार की पार्टी वाले बयान पर शशि थरूर अब क्या बोले?
भगवान विष्णु का पुण्य स्नान और 5 घंटे तक फ्लाइट्स पर रोक, जानें क्या है तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट का सदियों पुराना रिवाज
World Cup 2023: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बदला प्वाइंट्स टेबल का खेल, पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन हुई पीछे
Israel-Hamas War: गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी लड़ाई में इजरायल को क्या दिक्कतें आएंगी? जानें सभी चुनौतियां