ENG vs WI Match Highlights: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 चरण का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड (England) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच सेंट लूसिया (St Lucia) के ग्रास आइलेट (Gros Islet) स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) पर खेला गया।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज से पहले बल्लेबाजी करने को कहा और इस टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 181 रन टारगेट मिला और इस टीम ने साल्ट के नाबाद अर्धशतक के दम पर 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने दो अंक हासिल किए।
इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 22 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली जबकि मोईन अली ने 13 रन बनाए। साल्ट ने इस मैच में अपना अर्धशतक 38 गेंदों पर पूरा किया। बटलर और मोईन अली के आउट होने के बाद साल्ट और बेयरस्टो ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 97 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। साल्ट ने इस मैच में नाबाद 87 रन की पारी खेली जबकि बेयरस्टो ने 26 गेंदों पर 48 रन बनाए और नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिले।
इस मैच में वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 23 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 38 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टीम के लिए 36-36 रन का योगदान दिया। आंद्रे रसेल का बल्ला नहीं चला और वो एक रन बनाकर आउट हो गए। रदरफोर्ड 28 रन बनाकर जबकि शेफर्ड 5 रन बनाकर नाबाद रहे। जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक सफलता मिली।
फिल साल्ट के नाबाद 87 रन और बेयरस्टो के नाबाद 48 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया और सुपर 8 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की। इंग्लैंड इस मैच में बिल्कुल चैंपियन का खेलता नजर आया और ये टीम पूरी तरह से इंडीज पर हावी दिखी। जीत के लिए मिले 181 रन के टारगेट को इस टीम ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया।
साल्ट ने इस मैच में अपना अर्धशतक 38 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया। इंग्लैंड अब जीत के करीब पहुंच चुका है। साल्ट ने शेफर्ड के इस ओवर में यानी पारी के 16वें ओवर में 30 रन ठोक डाले। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्का और 3 चौका लगाकर मैच को पूरी तरह से बदल दिया।
बेयरस्टो ने 21 गेंदों पर 46 रन बना लिए हैं जबकि साल्ट 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 40 रन बनाने हैं। इन दोनों के बीच 29 गेंदों पर 57 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 79 रन बनाने हैं। इस टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी साल्ट नाबाद 46 रन जबकि बेयरस्टो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेज ने 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका आंद्रे रसेल ने दिया और उन्होंने मोईन अली को 13 रन पर कैच आउट करवा दिया। रसेल का ये पहला विकेट रहा। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो आए हैं।
इंग्लैंड को जीत के लिए 60 गेंदों पर 98 रन बनाने हैं। इस टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। साल्ट 42 रन जबकि मोइन अली 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 14 गेंदों पर 16 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत टीम को दिलाई और फिर रोस्टन चेज की गेंद पर 25 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए मोईन अली आए हैं और इंग्लैंड की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड की बेहतरीन बल्लेबाजी जारी है और इस टीम ने पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान से 58 रन बना लिए हैं। अगर साल्ट और बटलर की जोड़ी नहीं टूटी तो वेस्टइंडीज के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। छठा ओवर अल्जारी जोसेफ ने फेंका और इस ओवर में 14 रन दिए।
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और 5 ओवर में 44 रन बना लिए हैं। बटलर अभी 20 रन जबकि साल्ट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज को विकेट की तलाश है, लेकिन दोनों बल्लेबाज फिलहाल तो किसी को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम ने किसी तरह से सुपर 8 में जगह बनाई थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ ये टीम रंग में दिख रही है। पहले 3 ओवर में इस टीम ने 23 रन बना लिए हैं और टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज बेहद तेज गति से रन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच धीमी हो जाएगी और रन बनाना मुश्किल हो जाएगा।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और ओपनिंग के लिए क्रीज पर फिल साल्ट के साथ जोस बटलर आए हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से पहला ओवर अकील हुसैन ने फेंका और इस ओवर में 5 रन बने। इंग्लैंड को कोई भी विकेट नहीं गिरा है। दूसरा ओवर फेंकने के लिए रोमारियो शेफर्ड आए हैं।
वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 181 रन का टारगेट दिया। वेस्टइंडीज के बेस्ट स्कोरर पूरन और पॉवेल रहे जिन्होंने 36-36 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक सफलता मिली।
19 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 168 रन बना लिए हैं। सैम करन ने 3 ओवर में 25 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। रदरफोर्ड 19 रन तो शेफर्ड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं और अब पहली पारी में एक ओवर का खेल शेष बचा है।
आंद्रे रसेल इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे और वो आदिल राशिद की गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गए। राशिद ने 4 ओवर में 21 रन दिए और एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। अब बल्लेबाजी के लिए रोमारियो शेफर्ड आए हैं। कप्तान पूरन भी इस मैच में 36 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट रोवमैन पॉवेल के रूप में गिरा जिन्हें लिविंगस्टोन ने मार्क वुड के हाथों कैच आउट करवा दिया। उन्होंने 17 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। लिविंगस्टोन के इस ओवर में 20 रन बने और वेस्टइंडीज ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं।
पूरन और पॉवेल इस वक्त अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 14वें ओवर में 11 रन बने। सैम करन ने 2 ओवर में 19 रन बनाए हैं और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। पूरन अभी 32 रन तो पॉवेल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। लियाम लिविंगस्टोन 15वां ओवर फेंकने आए हैं।
वेस्टइंडीज की टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं। इस टीम ने 12 ओवर में एक विकेट गंवाकर 102 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी निकोलस पूरन 26 रन जबकि पॉवेल 7 रन बनाकर नाबाद हैं। मोइन अली ने 2 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया।
इंग्लैंड की टीम को पहली सफलता मोइन अली ने दिलाया और उन्होंने जॉनसन चार्ल्स को 38 रन पर आउट कर दिया। चार्ल्स ने इस मैच में 34 गेंदों पर ये पारी खेली और हैरी ब्रुक के हाथों कैच आउट हुए। अब क्रीज पर रोवमेन पॉवेल आए हैं।
इस मैच में इंग्लैेंड ने 9वें ओवर में स्पिनर को अटैक पर लगाया और ये ओवर आदिल राशिद ने फेंका। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और एक ओवर में सिर्फ 3 रन दिए वहीं 10वां ओवर मोइन अली ने फेंका और 7 रन दिए। पहले 10 ओवर में वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन 8 ओवर खत्म होने के बाद भी इस टीम को कोई सफलता नहीं मिली है। वेस्टइंडीज की टीम ने 72 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है। मार्क वुड 2 ओवर में 17 रन दे चुके हैं। सेंट लुसिया में कोई भी इंग्लिश गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो रहा है।
वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया और इस टीम ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 54 रन बना लिए हैं। किंग 23 रन पर रिटायर हर्ट हो गए और पूरन क्रीज पर आए थे। वो 4 रन बनाकर जबकि चार्ल्स 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ब्रैंडन किंग शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पहली पारी में चौथे ओवर की दूसरी गेंद के बाद वो रिटायर हर्ट हो गए और मैदान से बाहर चले गए। एक शॉट लगाने की कोशिश में किंग के ग्रोइन में ट्विस्ट हो गया और इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब क्रीज पर उनकी जगह निकोलस पूरन आए हैं। 5 ओवर में इस टीम ने 44 रन बना लिए हैं।
कप्तान जोस बटलर ने चौथे ओवर में अटैक पर जोफ्रा आर्चर को लगाया, लेकिन वेस्टइंडीज के दोनों बल्लेबाज किसी की छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे। आर्चर के इस ओवर में 11 रन बने और किंग ने दो चौके भी लगाए। अब वो 19 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि चार्ल्स अभी 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहली पारी के तीसरे ओवर में टॉपले की गेंद पर किंग ने शानदार छक्का लगाया तो वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर चार्ल्स ने चौका जड़ा। इस ओवर से कुल 12 रन आए और इंडीज ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। टॉपले ने पहले 2 ओवर में 17 रन दिए हैं।
इंग्लैंड के लिए दूसरा ओवर मार्क वुड ने फेंका और इस ओवर में 8 रन बने। चार्ल्स ने एक शानदार चौका लगाया और वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर का खाता भी खुल चुका है। किंग अभी 2 रन तो वहीं चार्ल्स 8 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड को विकेट की तलाश है और तीसरे ओवर में फिर से अटैक पर टॉपले आए हैं।
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत हो चुकी है और क्रीज पर ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ओपनिंग करने के लिए आए। एक ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और इसमें मेजबान वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं। ये सुपर 8 मुकाबलों में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का पहला मैच है।
वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले पहला ओवर लेकर आए। मैच की पहली गेंद का सामना ब्रैंडन किंग करेंगे। मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।
इंग्लैंड के लिए निश्चित रूप से ऐसा नहीं रहा। ग्रुप स्टेज पर एक समय लगा था कि वह न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ सुपर 8 में जगह बनाने में विफल रहने वाली हाई-प्रोफाइल टीमों में शामिल हो जाएगा। लेकिन अब जब उनका क्वालिफिकेशन पक्का हो गया है तो इंग्लैंड को फिर से संगठित होकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। टूर्नामेंट में अजेय रही टीम के खिलाफ जीत निश्चित रूप से उनके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है।
वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया में 2022 में हुए टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में भी नहीं पहुंच पाया था। उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड चैंपियन बना था। वेस्टइंडीज पिछले वनडे विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई करने में विफल रहा। तब इंग्लैंड की टीम ने गत विजेता के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश किया था। हालांकि, इस टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज शानदार फॉर्म में है। उनके गेंदबाजों ने अधिकांश मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।