Under-19 Asia Cup: बांग्लादेश ने पहली बार जीता अंडर-19 एशिया कप – Current Affairs Adda247 in Hindi

Under-19 Asia Cup: बांग्लादेश ने पहली बार जीता अंडर-19 एशिया कप |_30.1
U-19 Asia Cup: बांग्लादेश टीम ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान यूएई को 195 रनों से हराकर बांग्लादेश ने टाइटल अपने नाम किया। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली (Ashiqur Rahman Shibli) प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने फाइनल में 129 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, रहमान को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। फाइनल मैच में हार के साथ ही यूएई टीम का सपना चकनाचूर हो गया।
दरअसल, मेजबान यूएई टीम (UAE) ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था। महफूजुर रहमान के नेतृत्व वाली बांग्लादेश टीम (Bangladesh) ने 50 ओवर में 282 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से आशिकुर रहमान शिबली ने 129 रनों की तूफानी पारी खेली। चौधरी मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा अरिफुल इस्लाम के बल्ले से 50 रन निकले।
 
इसके जवाब में यूएई टीम की शुरुआत खराब रही। 45 रन के स्कोर तक यूएई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। टीम के लगातार विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ म्रिधा और रुहानत बोरसन ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद इकबाल और परवेज रहमान के नाम दो-दो सफलता रही।
बांग्लदेश की तरफ से विकेटकीपर आशिकुर रहमान शिबली ने फाइनल मैच ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से तहलका मचाया और तूफानी पारी खेली। फाइनल मैच में उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 सिक्स की मदद से 129 रन बनाए।
आशिकुर और चौधरी रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी भी की। आरिफुल इस्लाम के साथ रहमान ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। वहीं, यूएई की तरफ से आयमन अहमद ने 4 विकेट झटके।
 
Under-19 Asia Cup: बांग्लादेश ने पहली बार जीता अंडर-19 एशिया कप |_40.1
इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत है जिसने आठ बार ये खिताब अपने नाम किया है.

Welcome to the Current Affairs Section of Adda247. If you are preparing for Government Job Exams, then it is very important for you to read the Daily Current Affairs. All the important updates based on current affairs are included in this Daily Current Affairs 2023 article.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code