TotalEnergies की नॉमिनी डायरेक्टर ने Adani Total Gas के बोर्ड से दिया इस्तीफा, ये है वजह – मनी कंट्रोल

अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के बोर्ड में TotalEnergies की नॉमिनी डायरेक्टर अहलेम फ्रिगा-नॉय ने अपने बोर्ड पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 30 सितंबर 2023 से प्रभावी होगा। 29 सितंबर को अदाणी टोटल गैस ने इस बारे में शेयर बाजारों को सूचित किया और इस इस्तीफे का कारण भारत में TotalEnergies ग्रुप की डायरेक्टरशिप/नॉमिनीज की रिस्ट्रक्चरिंग बताया। फ्रिगा-नॉय का इस्तीफा कंपनी को 28 सितंबर को मिला था।

फाइलिंग में कहा गया है कि TotalEnergies ने अहलेम की जगह नए नॉमिनी डायरेक्टर को नॉमिनेट किया है। नए नॉमिनी डायरेक्टर की नियुक्ति का प्रस्ताव उचित समय पर कंपनी की नॉमिनेशन एंड रिम्युनरेशन कमेटी और बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। 29 सितंबर को अदाणी टोटल गैस के शेयर करीब 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 615 रुपये के आसपास बंद हुए।

TotalEnergies का अदाणी समूह के साथ नया जॉइंट वेंचर

हाल ही में घोषणा की गई थी कि TotalEnergies, अदाणी समूह के साथ रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए एक नए जॉइंट वेंचर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। दरअसल TotalEnerg ies SE ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Limited) के साथ एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है। इस सौदे के अनुसार दोनों कंपनियां एक जॉइंट वेंचर शुरू करेंगी और टोटल इसमें 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी, जॉइंट वेंचर में एसेट्स का योगदान करेगी। टोटल की ओर से कुल 30 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश या तो सीधे या उसके सहयोगियों के माध्यम से किया जाएगा। इस बारे में और डिटेल के लिए पढ़ें..

अदाणी ग्रुप के साथ TotalEnergies खेलने जा रही 30 करोड़ डॉलर का नया दांव, जानिए क्या है यह सौदा

Q1 में अदाणी टोटल गैस की सेल्स 1.32% बढ़ी

जून तिमाही में अदाणी टोटल गैस की नेट सेल्स 1.32 प्रतिशत बढ़कर 1,056.06 रुपये रही थी, जो जून 2022 की 1,042.35 करोड़ रुपये की सेल्स से अधिक है। कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 8.56 प्रतिशत बढ़कर 150.22 रुपये हो गया, जो जून 2022 तिमाही में 138.37 करोड़ रुपये था। अदाणी टोटल गैस का EBITDA अप्रैल-जून 2023 में 12.06 प्रतिशत बढ़कर 255.11 करोड़ रुपये हो गया। जून 2022 तिमाही में यह 227.66 करोड़ रुपये था।
First Published: Sep 30, 2023 7:50 AM
हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code