By: देवेश झा | Updated at : 23 Dec 2023 09:30 AM (IST)
Kieron Pollard
England Cricket Team: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने एक नई रणनीति की योजना बनाई है, जिसके चलते उन्हें पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफलता मिली थी. ईसीबी ने वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कीरोन पोलार्ड को व्हाइट-बॉल कोचिंग स्टाफ में अस्थाई तौर पर शामिल करने का फैसला किया है.
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी रहे हैं, और कैरिबियन परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं, और अगर वो इंग्लैंड की कोचिंग स्टाफ में शामिल होते हैं, तो निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट को फायदा पहुंचा सकते हैं.
वहीं, इंग्लैंड की यह एक पुरानी रणनीति हैं, जिसे उन्हें आज़माया हुआ है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी ईसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी को अपनी कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था, और उसका फायदा भी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को हुआ था. माइक हसी की मदद से इंग्लैंड ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, और अब उसी वर्ल्ड कप को डिफेंड करने के लिए इंग्लैंड की टीम एक बार फिर अपनी पुरानी रणनीति पर विचार कर रही है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट की सीरीज अच्छी नहीं रही है. वनडे वर्ल्ड रप 2023 में इंग्लैंड की टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन, और दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार बनाकर आई थी, लेकिन लगभग आधे टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें स्ठान पर ही रही, और लीग स्टेज खत्म होने से काफी पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी.
उसके बाद इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई, जहां 2024 टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इंग्लैंड ने पहले वनडे सीरीज में हार का सामना किया, और फिर टी20 सीरीज में भी 3-2 से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में अब द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी ने कीरोन पोलार्ड से 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड व्हाइट-बॉल क्रिकेट का सहायक कोच बनने का आग्रह किया था, और पोलार्ड ने उस आग्रह को स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि, इसके लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: 26 दिसंबर से शुरू होगा महामुकाबला; जानें आखिरी 3 बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Mitchell Starc: आईपीएल 2015 में आखिरी बार दिखे थे मिचेल स्टार्क, फिर 7 सीजन क्यों नहीं खेले? खुद बताई वजह
IND vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन कौन हैं? ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर की वापसी पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बयान, कहा- वह अपना टाइम…
The Martin Guptill Oval: मार्टिन गुप्टिल को न्यूजीलैंड क्रिकेट का सम्मान, ईडेन पार्क स्टेडियम का बदला नाम
LLC: लीजेंड्स लीग ने व्यूअरशिप का बनाया रिकॉर्ड! वर्ल्ड वाइड 300 मिलियन लोगों ने लाइव देखें मैच
Weather Update Today: दिल्ली में फिर गिरेगा पारा, पंजाब-हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे ओले, पढ़ें- मौसम अपडेट
UP Politics: राम मंदिर उद्घाटन को ‘भव्य’ बनाने का मेगा प्लान तैयार, BJP की बैठक में अमित शाह ने बताई रणनीति, ऐसे फोक्स करेगी पार्टी
‘ये प्रियंका गांधी का प्रमोशन’, कांग्रेस नेता को यूपी की जिम्मेदारी से हटाए जाने पर बोले अमित मालवीय
Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में इस दिन होगा नए मंत्रियों की शपथ ग्रहण, हर जिले को साधेगी BJP, अंतिम दौर में इन नामों पर मंथन
10 फीसदी वोट का ‘मोदी मंत्र’! बीजेपी की बैठक में संगठन के नेताओं को मिला 2024 के चुनाव के लिए ये टास्क