Feedback
Suryakumar Yadav, MI Team in IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में जीत का खाता नहीं खोल सकी है. टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार झेलनी पड़ी है. मगर इसी बीच स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने मुंबई टीम को एक बड़ा झटका दिया है.
सूर्या अभी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में वो कुछ और मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. यह दावा पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में किया है. हालांकि इसमें एक अच्छी बात सामने आई है कि सूर्या रिहैब कर रहे हैं और तेजी से रिकवर हो रहे हैं.
सूर्या की चोट पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट
BCCI के सूत्र ने कहा, ‘सूर्या काफी अच्छी प्रोग्रेस कर रहा है. वो जल्दी ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. हालांकि, शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाने के बाद उसे अब भी कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है. सूर्या टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं, यही बीसीसीआई की बड़ी चिंता है. हालांकि वो अभी इस स्थिति में है.’
अगले दो मैच घरेलू मैदान पर खेलना है
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में पहला मैच गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ गंवाया था. जबकि दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 31 रनों से हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में सनराइजर्स टीम ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद मुंबई की टीम 5 विकेट गंवाकर 246 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.
मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलना है. यह मैच 1 अप्रैल को मुंबई में होगा. जबकि चौथा मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला भी मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े में ही होगा.
इस सीजन में मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (अभी फिट नहीं हुए), ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू
