![]()
Theme
hindi news
business
Updated Mar 21, 2025, 08:12 IST
इन शेयरों में रहेगी हलचल!
Stocks To Watch Today, On 21st March : पिछले चार दिनों में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स 3% से अधिक बढ़कर निवेशकों की संपत्ति में ₹17.43 लाख करोड़ का इजाफा कर चुका है। गुरुवार को सेंसेक्स 899.01 अंक या 1.19% की बढ़त के साथ 76,348.06 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 1,007.2 अंक चढ़कर 76,456.25 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।
आज, 21 मार्च को, कई प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी, जिनमें PFC, अडानी ग्रुप, ONGC, Ola Electric, एशियन पेंट्स, हिंदाल्को, Zomato, HUL और इंडियन बैंक जैसी कंपनियां शामिल हैं।
PFC की सहायक कंपनी PFC कंसल्टिंग ने ‘मुंद्रा I ट्रांसमिशन लिमिटेड’ को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को ट्रांसफर कर दिया है। यह ट्रांसमिशन सिस्टम गुजरात के मुंद्रा क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया निर्माण की संभावनाओं के लिए विकसित किया गया था।
सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने पहली बार परपेचुअल बॉन्ड्स जारी कर ₹1,247 करोड़ जुटाए हैं।
PTC इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने PTC एनर्जी में अपनी पूरी हिस्सेदारी ONGC ग्रीन को बेच दी है। इस डील के तहत PTC इंडिया को अंतिम ₹254 करोड़ की राशि प्राप्त हुई।
गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप, रियल एस्टेट कंपनी EMAAR इंडिया का अधिग्रहण करने के लिए $1.4-1.5 बिलियन (लगभग ₹12,500 करोड़) की डील के अंतिम चरण में है। इस सौदे के जरिए अडानी ग्रुप अपने प्रॉपर्टी कारोबार को और विस्तार देना चाहता है।
ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) को केंद्र सरकार ने Ola Electric की बिक्री के आंकड़ों और वाहन रजिस्ट्रेशन के बीच असंगति की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, ग्राहकों की ओर से आई शिकायतों की भी जांच की जाएगी। ARAI को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपना नाम बदलकर “Eternal Limited” कर लिया है। कंपनी को 20 मार्च से यह नाम MCA (कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय) से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है।
अडानी बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को ने एल्यूमिनियम, कॉपर और स्पेशलिटी एल्युमिना कारोबार में ₹45,000 करोड़ निवेश करने की योजना बनाई है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बाजार में एंट्री लेते हुए Euler Motors में ₹525 करोड़ की लागत से 32.5% हिस्सेदारी खरीदी है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, …और देखें
Nifty Prediction Today : क्या आज 21 मार्च को निफ्टी 23400 की ओर बढ़ेगा या आएगी गिरावट? जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
Gold-Silver Price Today 21 March 2025: चांदी के दाम हुए कम, सोना बढ़ा या घटा; चेक करें अपने शहर के रेट
Gold-Silver Price Today 20 March 2025: चांदी की कीमत में गिरावट जारी, सोना फिर उछला या फिसला; चेक करें अपने शहर के रेट
Pi Coin: बहुत जल्द Pi Coin से हो सकेगी शॉपिंग ! अमेजन, eBay और Apple Pay पर कर सकेंगे खर्च
Reserve Bank of India: RBI ने इंद्रनील भट्टाचार्य को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर किया नियुक्त, तीन दशकों का है अनुभव
Follow Us :
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited
