Stocks in News: फोकस में रहेंगे Infosys, Adani Ports, ONGC, RVNL, Delta Corp समेत ये शेयर, आज दिखेगा एक्‍शन – The Financial Express

Powered by :
Follow Us
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 जुलाई 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Reuters)
Stocks in Focus Today : आज यानी 10 जुलाई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, Adani Energy, BLS International, ONGC, RVNL, Adani Power, Delta Corp, Havells India, Adani Ports, Mahindra and Mahindra, L&T, Ashok Leyland, Inox Wind, HG Infra, Adani Power, Wipro, JSW Steel, Varun beverages, Parag Milk, Mankind Pharma जैसे शेयर शामिल हैं.
इंफोसिस ने क्लाउड पर अपने कोर एंटरप्राइजेज बिजनेस सिस्टम को ट्रांसफॉर्म करने के लिए, यूरोप के लीडिंग सिक्‍योरिटी प्रोवाइडर्स में से एक, सेक्टर अलार्म के साथ 5 साल के सहयोग की घोषणा की है. सेक्टर अलार्म आंशिक रूप से वैश्विक निवेश फर्म केकेआर के स्वामित्व में है.
डायमंड पावर स्ट्रक्चर लिमिटेड (डीपीआईएल) ने  कहा कि उसे अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से कंडक्टर की सप्‍लाई के लिए करीब 900 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है. डीपीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अडानी एनर्जी से उसे नई पीढ़ी के एल्युमिनियम अलॉय कंडक्टर की आपूर्ति के लिए 899.75 करोड़ रुपये मूल्य का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को अप्रैल, 2025 तक पूरा करना है. 
सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) 2038 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को पाने के लिए लगभग दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस पहल के तहत ओएनजीसी रिन्‍यूएबल एनर्जी प्‍लेस और ग्रीन हाइड्रोजन प्‍लांट की स्थापना करेगी. देश के लगभग दो-तिहाई कच्चे तेल और लगभग 58 फीसदी नेचुरल गैस का उत्पादन करने वाली कंपनी ने 200 पन्नों का एक दस्तावेज जारी किया, जिसमें नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को हासिल करने की योजना का ब्योरा दिया गया है. 
RVNL दक्षिण-पूर्वी रेलवे से 203 करोड़ रुपये के रेलवे कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. MENA क्षेत्र और यूरोपीय देशों में रेल-बेस्ड काम के लिए टाटवीर मध्य पूर्व और अफ्रीका के साथ एक समझौता किया है. नागपुर में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 187 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भी मिला है.
अडानी पावर की यूनिट Mahan Energen ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 500 MW के लिए 20 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट किया है. समझौते के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Mahan Energen की 600 MW थर्मल पावर इकाइयों में से एक में 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की.
डेल्टा कॉर्प ने Q1FY2025 के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 67.6 फीसदी की गिरावट रही और यह 21.68 करोड़ रुपये रहा. जून तिमाही में परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू भी 30 फीसदी गिरकर 181 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की सूान तिमाही में 259 करोड़ रुपये था.
अडानी पोर्ट्स को 30 साल की रियायती अवधि के साथ गुजरात के दीनदयाल पोर्ट पर बर्थ नंबर 13 के विकास और संचालन के लिए लेटर ऑफ इंटेट मिला है.

Subscribe to our Newsletter!

इस लेख को साझा करें
यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
वे आपको बाद में धन्यवाद देंगे

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code