Share Market Today
नई दिल्ली. स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का सिलसिला लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स ने इंट्राडे में रिकॉर्ड स्तर छुआ. निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी ऑटो, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने भी इंट्राडे में नए शिखर छुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 306.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 65,982.48 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 89.75 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 19765.20 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार के कारोबार में Hero MotoCorp, Tech Mahindra, TCS, HCL Technologies और Infosys निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Axis Bank, Coal India, Power Grid Corporation, Tata Consumer Products और Adani Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
15 नवंबर को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 15 नवंबर को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 742.06 अंक यानी 1.14 फीसदी उछलकर 65,675.93 अंक पर बंद हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 231.90 अंक यानी 1.19 फीसदी बढ़कर 19,675.45 अंक पर बंद हुआ था.
भारत की अर्थव्यवस्था 2024-26 के दौरान 6-7.1% की दर से बढ़ेगी: एसएंडपी
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारत की आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं मध्यम अवधि में मजबूत रहने का अनुमान जताते हुए गुरुवार (16 नवंबर) को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 से लेकर 2025-26 तक देश के जीडीपी में सालाना 6-7.1 फीसदी की वृद्धि होगी. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि स्वस्थ कॉरपोरेट बही-खातों और अन्य संरचनात्मक सुधार होने से बैंकों का फंसा कर्ज मार्च, 2025 तक कुल अग्रिम के तीन-3.5 फीसदी तक घट जाएगा.
.
Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market
खुशबूदार मटन बिरयानी से लेकर गलौटी कबाब…लखनऊ के इन 5 जायकों का नहीं लिया स्वाद तो यात्रा अधूरी
1982 के बैच का था IAS, फिल्म बनाने के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, बाद में बुरी तरह Flop हुई मूवी, और अब..
5.84 लाख की कार पर 75,000 का डिस्काउंट! खरीदने शोरूम के बाहर लाइन लगा रहे लोग, माइलेज जानकर खुशी हो जाएगी डबल