शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट
नई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. ऑटो, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि फार्मा और पीएसई इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. पीएसयू बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 125.65 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 66,282.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 42.95 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 19751.05 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में Axis Bank, Infosys, Adani Enterprises, SBI और Wipro निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि Tata Motors, IndusInd Bank, HCL Technologies, Tata Consumer Products और Nestle India निफ्टी के टॉप गेनर रहे.
ये भी पढ़ें- मुनाफे में शिकायत का मौका नहीं दे रहा ये शेयर, कीमत कम देखकर टूट पड़ रहे निवेशक, 1 महीने में 35 परसेंट ऊपर
12 अक्टूबर को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 12 अक्टूबर को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64.66 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 66,408.39 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 17.35 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 19794.00 के स्तर पर बंद हुआ.
राइट्स लिमिटेड को नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राइट्स लिमिटेड को नवरत्न का दर्जा मिल गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) से राइट्स को नवरत्न का दर्जा देने के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है. बता दें कि महारत्न या नवरत्न का दर्जा सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) कंपनियों के लिए होता है. इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल नहीं हो सकती हैं.
.
Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market
अच्छा हुआ! आमिर खान ने नहीं की सनी देओल की ये फिल्म, 29 साल पहले करियर पर लग जाता 'ग्रहण', साबित होते फ्लॉप!
घर बन जाएगा थिएटर! करीब 35 हजार रुपये में Redmi ने लॉन्च किया 75-इंच का 4K TV
उम्र 40 पार, 12वीं में नहीं पढ़ी बायोलॉजी, क्या NEET देकर बन सकते हैं डॉक्टर