Shah Rukh Khan संग जब रेखा ने लगाए थे जमकर ठुमके, ऐसा था अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का रिएक्शन.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Greedy Monkey
Street Basketball
Cricket 2023
Stud Rider
Guns And Bottles
Fruit Slicer
Daily Solitaire
Carrom Clash
Candy World
Tiger Run
Chotta Ludo
Rekha Old Video Viral रेखा हिंदी सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी अभिनय कला तो फैंस का दिल जीत ही लेती है लेकिन इसी के साथ उनके ग्रेसफुल अंदाज पर भी फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। हाल ही में रेखा का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह शाह रुख खान के साथ अमिताभ बच्चन और उन पर फिल्माए गाने पर डांस कर रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rekha- Shah Rukh Khan Old Video Viral: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को देख आज भी फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। उनका ग्रेसफुल अंदाज देख फैंस के लिए एक्ट्रेस से अपनी निगाहें हटाना बहुत ही मुश्किल होता है।

अब हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का एक पुराना वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ-साथ बॉलीवुड के बादशाह और अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चित स्टार शाह रुख खान नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में रेखा अपने फेमस गाने पर किंग खान संग ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एक चीज को सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस की, वह था जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का रिएक्शन।

शाह रुख खान संग रेखा ने इस गाने पर दिखाए शानदार मूव्स

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही ये क्लिप कई सालों पुरानी एक अवॉर्ड फंक्शन की है। वीडियो में रेखा और शाह रुख खान मंच पर हैं और अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन गेस्ट की सीट्स पर बैठे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म द आर्चीज की स्क्रीनिंग में पहुंची Rekha,परिवार संग दिखे बिग बी
इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में रेखा अपनी फिल्म ‘नटवरलाल’ के गाने ‘परदेसिया ये सच है पिया’ गाने पर शाह रुख खान संग मंच पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों वीडियो में एक साथ अपने डांस से समां बांधते हुए बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by bolly💓lover (@_lover_of_bollywood_)




View this post on Instagram
A post shared by bolly💓lover (@_lover_of_bollywood_)
इस वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का रिएक्शन भी कैप्चर हुआ है, जो ऑडियंस में बैठकर रेखा शाह रुख खान का डांस देख मुस्कुरा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर रेखा का डांस देख यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

आपको बता दें कि ओरिजिनली ये गाना अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्म में फिल्माया गया है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी रेखा के ग्रेसफुल अंदाज पर प्यार लुटाने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत ही खूबसूरत रेखा जी, आपने बहुत ही शानदार डांस किया है”।
दूसरे यूजर ने लिखा, “बिग बी का ये रिएक्शन बहुत ही शानदार है”। अन्य यूजर ने लिखा, “शाह रुख खान तो बस मंच पर डांस कर रहे हैं, इस गाने के असली हीरो तो फिल्म में रेखा जी के साथ बिग बी ही हैं”।
यह भी पढ़ें: Hema Malini-Rekha: हेमा मालिनी पर रेखा ने लुटाया प्यार, बर्थडे पर ड्रीम गर्ल की यूं ली बलाएं, देखें इनसाइड वीडियो

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code