Ravi Kishan Birthday: आज 55वां जन्मदिन मना रहे अभिनेता रवि किशन, ऐसे मिला भोजपुरी के 'अमिताभ बच्चन' होने का तमगा – Prabhasakshi

बिज़नेस
स्पोर्ट्स
मिसाल बेमिसाल
लाइफस्टाइल
मनोरंजन जगत
राजनीति
धर्म
भोजपुरी सिनेमा में दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल रवि किशन 17 जुलाई को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। रवि किशन को बचपन से ही अभिनय का जनून सवार था। वहीं उन्होंने अपने सपने को पूरा करने में जी जान लगा दी। तभी आज के समय में उनको भोजपुरी का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। रवि किशन ने भोजपुरी के सुपरस्टार होने के साथ साउथ, बॉलीवुड और यहां तक की हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है। अभिनय की दुनिया में टॉप पर रहने वाले अभिनेता राजनीति में भी राज कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर शानदार अभिनेता और पॉलिटिशियन रवि किशन के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में…

जन्म और परिवार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 17 जुलाई 1969 को रवि किशन का जन्म हुआ था। आज के समय में रवि किशन को सफल अभिनेता और सफल एक्टिंग करियर के लिए जाना जाता है। लेकिन उनके हालात हमेशा से उनके पक्ष में नहीं थे। दरअसल, रवि किशन के पिता पंडित श्यामा नारायण शुक्ला बेटे का एक्टिंग करना पसंद नहीं था। जब एक बार रवि किशन ने अपने पिता को अपने अभिनय में दिलचस्पी को लेकर बताया तो उनकी बेल्ट से पिटाई हुई थी। बता दें कि छोटे पर उनको रामलीला में सीता का किरदार मिला था। इस किरदार को रवि निभाने पर भी उनकी पिटाई हुई थी।

इतने रुपये लेकर घर से भागे
अभिनय के जनून को अमलीजामा पहनान के लिए रवि किशन ने अपना घर छोड़ दिया। उस समय उनके पास सिर्फ 500 रुपए थे। बताया जाता है कि अभिनेता को यह रुपए उनकी मां ने दिए थे। रवि किशन अपने कई इंटरव्यू में यह बता चुके हैं कि उनके सपनों की उनकी मां ने हमेशा कद्र की और अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। यही वजह है कि वह अपना मुकाम हासिल कर सके। जब रवि किशन ने अपना घर छोड़ा था, तो न तो रहने के लिए घर था और न खाने के लिए खाना। ऐसे में छोटा-मोटा काम करके वह अपना खर्चा चलाते थे।

ऐसे चमका किस्मत का सितारा
अभिनेता रवि किशन ने हेलो इंस्पेक्टर नामक सीरियल से इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उनको सलमान खान की फिल्म तेरे नाम ऑफर हुई। इस फिल्म के बाद रवि किशन की किस्मत पलट गई। वहीं अभिनेता ने भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्म ‘पंडित जी बताई न बियाह कब होई’ से दस्तक दी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद रवि किशन को जीवन में कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। 

बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले अभिनेता रवि किशन टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी गहरी छाप छोड़ चुके हैं। अभिनेता माइथोलॉजिकल शो जय हनुमान में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा वह रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 1 में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर चुके हैं।

हॉलीवुड में भी जमाई धाक
अपने शानदार अभिनय और दमदार आवाज से बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाने वाले रवि किशन ने हॉलीवुड तक अपना लोहा मनवाया है। बता दें कि स्पाइडर-मैन 3 में उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाई। स्पाइडर मैन 3 को रवि किशन की आवाज में डब किया गया था। इसके अलावा हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम हॉलैंड की स्पाइडर मैन-नो वे होम को भी भोजपुरी लैंग्वेज में डब किया गया।
Tags
अन्य न्यूज़
Quick Links
प्रभासाक्षी.कॉम पर आपको मिलेंगे देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी में, Get all the Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Videos in Hindi, Hindi News Live, Hindi News on prabhasakshi.com
आप हमें फॉलो भी कर सकते है
हमसे सम्पर्क करें

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code