Feedback
Most Upset Match in Cricket World Cup History: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तानी टीम ने सभी को चौंकाया है. 15 अक्टूबर को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को 69 रनों से करारी शिकस्त दी. मगर वर्ल्ड कप इतिहास में यह अकेला उलटफेर नहीं है. इससे पहले भी कई बड़े उलटफेर हुए, जिसमें भारत 2 बार शिकार बना. आइए जानते हैं इनके बारे में…
जिम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1983 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
जिम्बाब्वे ने 1983 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के मुकाबले में बड़ा उलटफेर किया था. उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 13 रनों से करारी शिकस्त दी थी. यह वर्ल्ड कप इतिहास का पहला उलटफेर रहा था. उस सीजन में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी.
वेस्टइंडीज बनाम केन्या, 1996 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
इसके बाद दूसरा उलटफेर केन्या की टीम ने किया था. तब केन्या ने पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था. उसके बाद उसने पटना में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला, जिसमें 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
भारत बनाम जिम्बाब्वे, 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
1999 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे को बेहद कमजोर आंका जा रहा था. वास्तव में टीम कमजोर थी भी. मगर उसने वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को तीन रनों से हराकर सबको चौका दिया. यह मुकाबला लीसेस्टर में खेला गया था.
साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
1999 वर्ल्ड कप में ही जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ दूसरा बड़ा उलटफेर किया था. उसने अपना दूसरा शिकार साउथ अफ्रीका को बनाया. जिम्बाब्वे ने दूसरा उलटफेर करते हुए उस सीजन में साउथ अफ्रीकी टीम को 48 रनों से शिकस्त दी थी.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
1999 वर्ल्ड कप में तीसरा बड़ा उलटफेर बांग्लादेश के नाम रहा था. उसने इस वर्ल्ड कप सीजन में पाकिस्तान को शिकार बनाया था. ग्रुप स्टेज में यह मैच नॉर्थम्प्टन में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को 62 रनों से हराया था.
श्रीलंका बनाम केन्या 2003 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
केन्या ने 2003 वर्ल्ड कप में एक बार फिर उलटफेर किया था. इस बार उसने नैरोबी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को शिकार बनाया और 53 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. केन्या की टीम इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. जहां उसे भारत से हारकर बाहर होना पड़ा था.
बांग्लादेश बनाम भारत 2007 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम दूसरी बार 2007 में उलटफेर का शिकार हुई थी. इस बार बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप के ग्रुप बी मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त देकर बड़ी सफलता हासिल की थी. इसी हार के कारण भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
आयरलैंड बनाम पाकिस्तान 2007 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
इस विश्व कप में दूसरा बड़ा उलटफेर आयरलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर किया. इस हार से पाकिस्तान की टीम भी अगले दौर में पहुंचने में नाकाम रही.
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड 2011 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
आयरलैंड ने 2011 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रुप स्टेज के बेंगलुरु मुकाबले में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था. उस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी. यह भारत का दूसरा वर्ल्ड कप खिताब रहा.
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज 2015 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज
वर्ल्ड कप में उलटफेर करने का सिलसिला आयरलैंड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखा. टीम ने इस बार पूल स्टेज के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के लिए मिले 305 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट गंवाकर और 25 गेंद बाकी रहते हुए हासिल किया था.
All Photo Credit: Getty.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू