Maharashtra: उद्धव ठाकरे बोले- 'अगर BJP पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर फूल बरसा सकती है तो मैं…' – ABP न्यूज़

By: पीटीआई- भाषा | Updated at : 15 Oct 2023 09:43 PM (IST)

(उद्धव ठाकरे, फाइल फोटो) ( Image Source : Getty )
Mumbai: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार (15 अक्टूबर) को 21 समाजवादी परिवार पार्टियों की एक सभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उद्धव ने कहा कि, समाजवादियों के साथ पुराने मतभेद मुख्य रूप से वैचारिक थे जिन्हें लोकतंत्र के हित में सुलझाया जा सकता है. उद्धव ने सभा को संबोधित करते हुए याद किया कि मतभेदों के बावजूद उनके पिता एवं शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और समाजवादी नेता संयुक्त महाराष्ट्र के साझा उद्देश्य के लिए एक साथ आए थे.
सभा में शिवसेना नेता ने कहा कि, इस आंदोलन ने अपना लक्ष्य तब हासिल किया, जब 1960 में महाराष्ट्र को एक मराठी भाषी राज्य के रूप में सृजित किया गया और इसकी राजधानी मुंबई बनी. उद्धव ने कहा, ‘हमारे बीच वैचारिक मतभेद थे, लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही था. अगर हम बैठकर बात करेंगे तो मतभेद दूर हो सकते हैं.’
उन्होंने याद किया कि कैसे जॉर्ज फर्नांडीस 1960 के दशक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस. के. पाटिल को हराने में कामयाब रहे थे. उन्होंने कहा कि मजदूर संघ नेता (फर्नांडीस) ने लोगों में विश्वास पैदा किया कि मुंबई के मजबूत नेता पाटिल, जिन्हें उद्योगपतियों का समर्थन प्राप्त था, उन्हें भी हराया जा सकता है. अगर हम लोकतंत्र के लिए एकजुट रहें तो यह अब भी हो सकता है. कार्यकर्ता बहुत महत्वपूर्ण हैं और अगर हमारे पास मजबूत कैडर है, तो डरने की कोई जरूरत नहीं है.’
उद्धव ने कहा कि 1966 में स्थापित शिवसेना और समाजवादी पार्टियों के बीच मतभेदों का एक लंबा इतिहास रहा है, लेकिन वे संयुक्त महाराष्ट्र जैसे मुद्दों पर एक साथ आए. उन्होंने कहा, ‘समाजवादियों ने आपातकाल के खिलाफ आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मतभेदों के बावजूद संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन के दौरान आचार्य अत्रे, एस. ए. डांगे और (बाल) ठाकरे एक ही ओर थे.’

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि 1987 में विधानसभा उपचुनाव के बाद बीजेपी ने शिवसेना (अविभाजित) के साथ हाथ मिलाया, जिससे प्रदर्शित हुआ कि हिंदू वोट को एकजुट कर चुनाव जीता जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी दूसरों को नष्ट करके आगे बढ़ना चाहती है और फिलहाल वह किसी को अपने साथ नहीं चाहती.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस समय मेरे पास आपको देने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि मेरे पास कुछ नहीं है. जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से हाथ मिलाते हैं जो आपको कुछ नहीं दे सकता, तो यह सच्ची दोस्ती है.’ उन्होंने बीजेपी पर उन पार्टियों और गठबंधनों को विभाजित करने का आरोप लगाया जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
उद्धव ने कहा, ‘अगर बीजेपी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर फूल बरसा सकती है, तो मैं भी समाजवादी पार्टियों से बात कर सकता हूं. उनमें से कई मुस्लिम हो सकते हैं, लेकिन वे राष्ट्रवादी हैं जो देश के लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं.’ ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पूर्ववर्ती जनसंघ ने दोहरी सदस्यता के मुद्दे पर जनता पार्टी को विभाजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) में शामिल शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) पिछले साल शिवसेना में हुए विभाजन के बाद, 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. विभाजन के बाद ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने अपनी ‘सोशल इंजीनियरिंग’ योजना के तहत दलित नेता प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) और मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड के साथ हाथ मिलाया.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: संजय राउत का विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर निशाना, बोले- ‘हत्यारे को पनाह देने वाले…’
Mumbai Airport Shut: हवाई यात्रा करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल छह घंटे तक नहीं उड़ेगा कोई विमान, जानें कारण?
Maharashtra: उद्धव ठाकरे के समाजवादी पार्टियों से हाथ मिलाने पर शिवसेना ने कसा तंज, CM शिंदे बोले- ‘पीएम मोदी को हराना…’
Maharashtra Politics: ‘सत्ता का पूर्ण दुरुपयोग” ही उसका फार्मूला’, शरद पवार का BJP पर निशाना, राजनीतिक गलियारों में छिड़ी बहस
Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेसवे दुर्घटना का जिम्मेदार कौन? कंटेनर चालक और दो RTO अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
Maharashtra की राजनीति में आ सकता है बड़ा तूफान, पूर्व IPS की किताब में अजित पवार पर चौंकाने वाला दावा
‘महिला जो दवाएं ले रही, उससे बच्चे को नुकसान नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने 26 हफ्ते की गर्भवती महिला को नहीं दी गर्भपात की इजाजत
BB 17: बिग बॉस हाउस में पहले ही दिन पति विक्की जैन से नाराज हुई अंकिता, तो अभिषेक ने घर में मचाया बवाल, जानें- शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट
Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में क्यों विवादों में है McDonald, क्यों भड़के हैं लोग
SUVs Under 7 Lakh: 7 लाख के बजट में भी पूरा हो सकता है एसयूवी घर लाने का सपना, ये रहे बेस्ट ऑप्शन
अमेरिकी मकान मालिक ने 6 साल के फलस्तीनी मूल के अमेरिकी लड़के पर चाकू से किया 26 बार हमला, हुई मौत

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code