KBC 15: सैफ अली खान के पिता से जुड़े सवाल पर सारा की अपनी बड़ी अम्मा से ‘बहस’ हुई, जवाब सुन ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन – Jansatta

कौन बनेगा करोड़ का 15वां सीजन 29 दिसंबर 2023 को पूरा हो गया। केबीसी 15 के आखिरी सीजन की आखिरी कंटेस्टेंट सारा अली खान और शर्मिला टैगोर रहीं। दोनों ने शो में जीती 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि नेक काम के लिए दान में दी। केबीसी 15 का आखिरी सवाल क्रिकेट खासकर सारा अली खान के दादा और शर्मिला टैगोर के पति मंसूर अली खान पटौदी से जुड़ा था।
कौन बनेगा करोड़पति 2023 के शो के आखिरी सवाल पर सारा अली खान की अपनी बड़ी अम्मा (बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी दादी को बड़ी अम्मा कहती हैं) यानी शर्मिला टैगोर के बीच मीठी नोकझोक हुई। अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठी शर्मिला टैगोर और सारा अली खान से शो का 12वां प्रश्न पूछा।
अमिताभ बच्चन ने 12.50 लाख रुपये का सवाल पूछते हुआ कहा, ‘किस टीम के खिलाड़ी ने मंसूर अली खान पटौदी के टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान होने का रिकॉर्ड तोड़ा था?’ अमिताभ बच्चन जब यह सवाल पढ़ रह थे और उत्तर के विकल्प नहीं बताए थे, उससे पहले ही शर्मिला टैगोर ने सारा अली खान से कई बार साउथ अफ्रीका का नाम लिया। हालांकि, जब ऑप्शन आए तो उसमें साउथ अफ्रीका का नाम ही नहीं था।
उत्तर के विकल्प के रूप में ए- वेस्टइंडीज, बी- ऑस्ट्रेलिया, सी- इंग्लैंड और डी- जिम्बाब्वे थे। ऑप्शन देखते ही शर्मिला टैगोर ने तुरंत जिम्बाब्वे का नाम ले लिया। इस पर सारा ने उनसे पूछा कि उत्तर को लेकर आप बिल्कुल निश्चित हैं? सारा ने कहा, ‘पहले आप कह रही थीं साउथ अफ्रीका और आपने ऐसा कई बार कहा था। अब जब यह ऑप्शन में नहीं है तो आप जिम्बाब्वे का नाम ले रही हैं। आप श्योर हैं?’ हालांकि, शर्मिला टैगोर ने जिम्बाब्वे का नाम लेना जारी रखा।
सारा ने कई बार पूछा, लेकिन उन्होंने अपना जवाब नहीं बदला। इस प्रश्न के समय सारा और शर्मिला के पास दो लाइफ लाइन मौजूद थीं। हालांकि, शर्मिला ने लाइफ लाइन लेने के बारे में सोचा ही नहीं। इससे पहले कि सारा कुछ और कहतीं उन्होंने कह दिया कि डी-जिम्बाब्वे को लॉक किया जाए। सारा यह सुनते ही भौंचक रह गईं। उन्होंने शायद यह सोचा ही नहीं था कि बिना लाइफ लाइन लिए उनकी दादी उत्तर दे देंगी।
अमिताभ बच्चन ने जब उत्तर सुनाया तब तो सारा का चेहरा देखने लायक था। दरअसल, शर्मिला टैगोर का उत्तर सही था। अमिताभ बच्चन ने बताया कि आपका सवाल बिल्कुल सही है। उत्तर सुनने के बाद सारा अली ताली बजाने लगीं। उन्होंने अपनी दादी की ओर देखते हुए कहा, ‘वेरी वेल डन। अमिताभ बच्चन भी बोले, वेल प्लेड रिंकू दी (अमिताभ शर्मिला टैगोर को इसी नाम से पुकारते हैं)। हे भगवान! हमने लंबा सफर तय कर लिया।’
अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘जिम्बाब्वे के टटेंडा टाइबू जब 2004 में कप्तान बने थे तब उनकी उम्र 20 साल 358 दिन थी। वहीं, मंसूर अली खान जब पहली बार भारत के टेस्ट कप्तान बने थे तब उनकी उम्र 21 साल 77 दिन थी।’

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code