By: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 18 Oct 2023 04:50 PM (IST)
कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट हैं अमिताभ बच्चन ( Image Source : Amitabh Bachchan/Instagram )
Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में इन दिनों नवरात्रि वीक सेलिब्रेट किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन को वेस्टी पहने देखा गया. लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने कंटेस्टेंट सिद्धार्थ खोवल को इंट्रोड्यूस किया. सिद्धार्थ खोवल गुजरात में आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. शो में सिद्धार्थ ने अपने नवरात्रि प्लान्स, फैमिली और ट्रेकिंग के लिए प्यार के बारे में बात की.
हालांकि, सिद्धार्थ की शो में परफॉर्मेंस खास अच्छी नहीं रही. वो महज 80 हजार रुपये ही जीत पाए और सिद्धार्थ ने शो में 40 हजार के सवाल पर सारी लाइफलाइन यूज कर ली थी.
वो 40 हजार के सवाल के लिए ऑडियंस पोल लेते हैं. इसके बाद वो फ्रेंड के साथ वीडियो कॉल लाइफ यूज करते हैं. लेकिन उन्हें इससे कुछ खास मदद नहीं मिलती. इसके बाद वो डबल डिप लाइफलाइन का भी इस्तेमाल कर लेते हैं. फिर वो सही जवाब देते हैं.
ये था सवाल?
इनमें से कौन सी मूर्ति भद्र वेदी नामक 54 फुट के आधार भवन के ऊपर स्थित है, जिसमें एक लाइब्रेरी और एक थिएटर शामिल है?
ऑप्शन थे-A- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, B- स्टैच्यू ऑफ बिलीफ, C- स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी, D- पंचमुखी हनुमान स्टैच्यू
सही जवाब-C- स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी
सिद्धार्थ ने अमिताभ बच्चन को दिया ये गिफ्ट
बता दें कि सिद्धार्थ 1 लाख 60 हजार के सवाल तक पहुंचते हैं लेकिन गलत जवाब की वजह से वो सिर्फ 80 हजार रुपये ही जीत पाए. सिद्धार्थ ने शो ये भी बताया कि उनके पिता गणपति की मूर्ति बनाते हैं. और वो भी अपने पिता के साथ में गणपति की मूर्ति बनाने में मदद करते हैं. सिद्धार्थ अमिताभ बच्चन के लिए अंबे मां की मूर्ति लेकर आते हैं और उन्हें गिफ्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Shocking Twist: बेटे समर की मौत के बाद अब अनुपमा पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, बेटी पाखी को हुई ये परेशानी
Tanushree Dutta के FIR दर्ज कराने पर Rakhi Sawant ने किया रिएक्ट, बोलीं- ‘वह 4 साल तक क्या कर रही थी?’
Bharti Singh ने वरुण धवन से किया बच्चे को लेकर सवाल तो एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट
Bigg Boss 17: गुस्सैल अभिषेक कुमार का इमोशनल साइड, मुनव्वर संग की दिल की बात, बोले- कभी-कभी बहुत हर्ट होता है
प्रेग्नेंट Sugandha Mishra ने पति के साथ लिपलॉक कर शेयर की तस्वीरें, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
जब अनुपमा फेम Rupali Ganguly के पास नहीं था 6.5 साल तक काम, बताया कितनी मुश्किल थी जिंदगी
पीयूष गोयल ने इजरायल-फलस्तीन का जिक्र कर NCP चीफ पर साधा निशाना, ‘परेशान करने वाला है कि शरद पवार जैसे नेता…’
‘आजम खान मुसलमान हैं इसलिए…’, फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में हुई सजा पर बोले अखिलेश यादव
NZ vs AFG: अफगानिस्तान के फील्डर्स ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ छोड़े 7 कैच, कप्तान सहित इन खिलाड़ियों ने गंवाए मौके
यहूदी धर्म में तलाक देना नहीं होता आसान, ‘गेट’ से होकर गुजरती है प्रक्रिया
बाइडेन के इजरायल दौरे में हल निकलना बड़ी चुनौती, अगर और जंग फैली तो मिडिल-ईस्ट युद्ध की भट्ठी में जल उठेगा