KBC 15 में Amitabh Bachchan ने किया शॉकिंग खुलासा, कॉलेज बंक कर चोरी-छिपे करने जाते थे ये काम – India.com हिंदी

click this icon for latest updates

Published: October 18, 2023 6:06 PM IST
By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati 15) में ‘बिग बी’ कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी निजी लाइफ के किस्से सुनाने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ते. बीते एपिसोड में अमिताभ ने बताया था कि घर में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन की चलती है, और उन्हें अपनी पत्नी से डर भी लगता है. अब लेटेस्ट एपिसोड में ‘बिग बी’ (Big B) ने बताया कि उन्हें फिल्में देखने का इतना शौक था कि वो स्कूल बंक कर के पिक्चर देखने जाया करते थे. अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan School) ने कहा कि कैसे वह क्लास बंक करके अपने दोस्तों के साथ फिल्में देखने जाते थे. अमिताभ बच्चन की ये बात सुन शो की कंटेस्टेंट मौसमी पॉल भी हंसने लगती हैं.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन और सामाजिक कार्यकर्ता तेजी बच्चन के घर जन्मे बिग बी ने अपनी स्कूली शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से की और 1962 में दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. अमिताभ इन दिनों क्विज-आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 15 कर रहे हैं. अभिनेता ने शो के एपिसोड 47 में मौसमी पॉल का हॉट सीट पर स्वागत किया. खेल के दौरान प्रतियोगी ने अभिनेता से पूछा, ‘सर आपने कहा था कि आप प्रॉक्सी अटेंडेंस देते थे. क्या वह स्कूल या कॉलेज में था? आपने बताया है कि आप स्कूल बंक करते थे.’
इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, ‘नहीं, मैं बोर्डिंग स्कूल में था, इसलिए हम वहां कोई शरारत नहीं कर सके, लेकिन मैंने कॉलेज में लेक्चर बंक किया है.’ प्रतियोगी ने कहा, ‘सर…आपने कॉलेज बंक करने के बाद क्या किया?’ ‘शोले’ फेम अभिनेता ने कहा, ‘मैं दीवार कूदकर फिल्म देखने जाता था. मेरे पास फिल्म देखने के पैसे नहीं थे. कोई हमें फिल्म देखने की सिफारिश करता था, क्योंकि इसमें एक अच्छा गाना है और अभिनेता ने अच्छा अभिनय किया है, तो हम थिएटर के बाहर इंतजार करते थे. थिएटर में एक आदमी है जो आपको आपकी सीट दिखाता है. हम उनसे कुछ मिनटों के लिए हमें अंदर आने देने के लिए कहते थे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें अंदर जाने से पहले उनसे अनुरोध करना पड़ता था. वह गाना सुनने के बाद हमें जाने के लिए कहते थे. और हम चले जाते थे. ऐसा कई बार हुआ है.’ अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अभिनय की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ न्‍यूकमर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. इस बीच अभिनेता के पास पाइपलाइन में ‘गणपत’, ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘बटरफ्लाई’ और ‘थलाइवर 170’ हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोनी पर प्रसारित होता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
KBC 15 में Amitabh Bachchan ने किया शॉकिंग खुलासा, कॉलेज बंक कर चोरी-छिपे करने जाते थे ये काम
Deadpool 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज डेट को लेकर डायरेक्टर Shawn Levy ने दिया अपडेट
आखिर Pakistan में क्यों बैन हैं Sunny Deol? लगा रखा है आजीवन प्रतिबंध- जानें वजह
Jawan Vs Leo : रिलीज से एक दिन पहले ही Thalapathy Vijay की 'लियो' ने तोड़ा 'जवान' का रिकॉर्ड, खतरे में Shahrukh की बादशाहत!
नेशनल अवार्ड लेने के लिए आलिया भट्ट ने क्यों पहनी थी शादी की साड़ी?
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code