Kaun Banega Crorepati 15: बेहद खास है 'केबीसी 15' का ये वीक, देखने को मिलेंगे अमिताभ बच्चन के नवरात्रि लुक.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Kaun Banega Crorepati 15 नवरात्रि का उत्सव चल रहा है। ऐसे में अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी इस हफ्ते नवरात्रि वीक मनाया जा रहा है। शो में पहले दिन ही बिग बी एथनिक लुक में दिखाई दिए। इसके साथ ही वह आने वाले दिनों में भी नवरात्रि लुक में दिखाई देंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी नजर आते हैं। सुपरस्टार बिग बी टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करते हैं। 14 सीजन हिट होने के बाद अब इस शो का 15वां सीजन चल रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट अपनी नॉलेज से हॉट सीट तक पहुंचते हैं और उसके बाद सवालों का सही जवाब देकर 7 करोड़ तक की राशि जीत सकते हैं।

नवरात्रि चल रहे हैं। ऐसे में यह शो भी इस हफ्ते खास नवरात्रि पर होने वाला है। इस बार अमिताभ बच्चन शो में कई एथनिक लुक में दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने शो का आगाज भी देवी दुर्गा के आशीर्वाद से किया।

यह भी पढ़ें: महानायक बच्चन के KBC शो में पहुंचे देवघर के अनाथ बच्चों के पिता हरे राम, बेटियों की कहानी सुन रो पड़े बिग बी

अमिताभ बच्चन का नवरात्रि लुक

यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है। इस नवरात्रि वीक में बिग बी एथनिक कपड़े जैसे कुर्ता-पजामा, अचकन-धोती, एक सूट और साउथ इंडियन कपड़ें पहने नजर आने वाले हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए भी शो काफी खास होने वाला है। शो के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बी कहते हैं ‘नवरात्रि का शुभ आरंभ हो चुका है। विद्या, ज्ञान, कला और संस्कृति जिनके अलग-अलग रूप हैं। आज वो देश के रंग हैं। हमने भी अपने आप को इसमें रंगने की कोशिश की है। बोलो जय अम्बे माता की’।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

ये दो स्पेशल गेस्ट आएंगे नजर


View this post on Instagram
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
इसके अलावा आज वाले एपिसोड में ‘दिल धड़कने दो’ एक्ट्रेस शेफाली शाह और सोशल वर्कर हरे राम पांडे भी नजर आए। उन्होंने हरे राम पांडे को दर्शकों से मिलवाया। इसके बाद सोशल वर्कर बताते हैं कि अनाथ लड़कियों की देखभाल करके सौभाग्य महसूस हुआ है। इसके साथ ही शो का आने वाला हफ्ता महिला सशक्तिकरण को डेडिकेट होने वाला है।
सोशल मीडिया पर अक्सर इस शो से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। इस शो में खेल के साथ-साथ मनोरंजन और कंटेस्टेंट से लेकर बिग बी के जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: KBC 15: 81 की उम्र में अमिताभ बच्चन बनना चाहते हैं मैरिज काउंसलर, वजह सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code