Kaun Banega Crorepati 15: ''किससे पाला पड़ गया,'' KBC 15 की इस कंटेस्टेंट को लेकर ये क्या बोल गए अमिताभ बच्च.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Chotta Ludo
Cricket 2023
Fruit Slicer
Carrom Clash
Daily Solitaire
Candy World
Guns And Bottles
Stud Rider
Tiger Run
Street Basketball
Greedy Monkey
Amitabh bachchan KBC 15 रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के इस शो को लेकर आए दिन कोई न कोई लेटेस्ट अपडेट सामने आता रहता है। इस बीच केबीसी 15 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बी शो की कंटेस्टेंट्स अलोलिका भट्टाचार्य गुहा को लेकर बड़ी बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kaun Banega Crorepati 15 Video: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति फैंस का काफी फेवरेट माना जाता है। सालों से ये शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है।

केबीसी के मंच पर अक्सर देखा जाता है कि एक न एक कमाल के कंटेस्टेंट्स आकर महफिल लूटते रहते हैं। हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 में अलोलिका भट्टाचार्य गुहा बतौर कंटेस्टेंट पहुंचीं और उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से हर किसी की दिल जीत लिया।

इस कंटेस्टेंट को लेकर बोले अमिताभ बच्चन

दरअसल कुछ दिन पहले कौन बनेगा करोड़पति 15 के मंच पर अलोलिका भट्टाचार्य गुहा नजर आईं। इस एपिसोड का एक लेटेस्ट वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अलोलिका अमिताभ बच्चन के सामने अपने निराले अंदाज से बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में बिग बी कह रहे हैं- केबीसी में आना आपकी मां का सपना था जो अब पूरा हो गया।

इस पर अलोलिका अपनी कमाल की हंसी में गजब जवाब देती हैं। अलोलिका अपनी हवाई यात्रा के सफर का अनुभव कुछ इस प्रकार से बयां कर रही हैं, जिसे सुनकर केबीसी 15 के होस्ट अमिताभ बच्चन और मौजूद दर्शक अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं। पूरे वीडियो में अलोलिका अपने फनी अंदाज से सबको एंटरटेन कर रही हैं। इस दौरान अमिताभ मजाकिया अंदाज में ये कहते हुए भी नजर आते हैं ”आज किससे पाला पड़ा गया है।”


jai ho ! https://t.co/0APQR6jLOM— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 1, 2023
इसके अलावा अलोलिका मुंबई के बड़े-बड़े होटल के बारे में अपने ही स्टाइल में चर्चा करती दिख रही हैं और बार-बार ”जय हो केबीसी” के नारे लगाते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने भी ‘जय’ हो लिखा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अलोलिका भट्टाचार्य गुहा वाले एपिसोड का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। आलम ये है कि इस वीडियो को लेकर अब अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति 15 शो की चर्चा काफी तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें- KBC 15 Juniors: 12 साल के मयंक बने ‘केबीसी 15’ के करोड़पति विनर, CM मनोहर लाल ने फोन कर दी बधाई

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code