Jeet Adani Marriage| बेटे जीत की शादी पर गौतम अडानी ने स्कूलों और अस्पतालों को दिया 10 हजार करोड़ का तोहफा – Prabhasakshi


बिज़नेस
स्पोर्ट्स
मिसाल बेमिसाल
लाइफस्टाइल
मनोरंजन जगत
राजनीति
धर्म
इन दिनों शादी समारोह के दौरान शानदार जश्न करने का चलन चलने लगा है। आम लोग हो या फिर अमीर उद्योगपति शादी के मौके पर भारी भरकम पैसा खर्च करने से नहीं चूकते है। बीते वर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी चर्चा का विषय रही थी, जिसमें दुनिया भर के मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी।

इन दिनों देश के अरबपति उद्योगपति में शामिल अडानी समूह के अध्यक्ष और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक गौतम अडानी के छोटे बेटे की भी शादी हो रही है। गौतम और प्रीति अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी हो गई है। सबसे अमीर उद्योगपति ने अपने बेटे की शादी बेहद सादगी से करने का फैसला किया है। उनके बेटे जीत अडानी ने पारंपरिक समारोह में शादी की है। इस मौके पर जीत अडानी ने सामाजिक कार्य के लिए अच्छी धनराशि भी दान की है। जानकारी के मुताबिक सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है।

गौतम अडानी के एक करीबी व्यक्ति ने बताया कि गौतम अडानी द्वारा दान करने के फैसले से कई लोगों को लाभ होगा। सूत्रों का कहना है कि दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास में खर्च किया जाएगा। इस दान के जरिए समाज के कई वर्गों को किफायती तौर पर विश्व स्तरीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं मिलेंगी। इस दान के जरिए उच्च स्तरीय स्कूलों में सुविधाएं बेहतर होंगी। रोजगार के लिए उन्नत वैश्विक कौशल अकादमियों तक नेटवर्क की पहुंच भी होगी।

इस शादी में मेहमानों के आवागमन के लिए निजी जेट विमानों का उपयोग नहीं हुआ है। यहां तक की कई कलाकारों की पर्फॉर्मेंस भी नहीं करवाई गई है ताकि ये समारोह बेहद सादा और पारिवारिक बना रहे। इस शादी में रीति रिवाज, रस्मों को पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ अदा किया गया है। 

गौरतलब है कि जीत अडानी की शादी से पहले ही महाकुंभ जाकर उद्योगपति गौतम अडानी ने स्नान किया था। यहां उन्होंने बताया था कि जीत की शादी बेहद सादी होगी। जीत अडानी की शादी सात फरवरी को अहमदाबाद स्थित शांतिग्राम टाउनशिप के बेल्वेडियर क्लब में की गई है। जीत अडानी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा के साथ हुई है।
Tags
अन्य न्यूज़
Quick Links
प्रभासाक्षी.कॉम पर आपको मिलेंगे देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी में, Get all the Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Videos in Hindi, Hindi News Live, Hindi News on prabhasakshi.com
आप हमें फॉलो भी कर सकते है
हमसे सम्पर्क करें

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code