
Jasprit Bumrah Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर संशय की स्थिति बनी हुई है. इस समय जसप्रीत बुमराह बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं, इस दौरान जसप्रीत बुमराह पर बड़ा फैसला संभव है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी जसप्रीत बुमराह की चोट का स्कैन हुआ. हालांकि, अब तक रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी, जिसके बाद फैसला लिया जाएगा.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जसप्रीत बुमराह की चोट का हुआ स्कैन
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी जसप्रीत बुमराह की चोट का स्कैन हुआ है. अब रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही बड़ा फैसला संभव है. दरअसल, इसके बाद साफ हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं… इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर प्रतिक्रिया दी थी. तब रोहित शर्मा ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह की चोट के स्कैन की जानकारी सामने आ रही है.
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. हालांकि, इस सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर थे. वहीं, इस समय रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. बहरहाल, भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस को जसप्रीत बुमराह की स्कैन रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
Watch: जल्द रिलीज होगा चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल सॉन्ग, सामने आया टीजर, देखें किसने दी आवाज
