कल अहमदाबाद में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला.
Cricket World Cup 2023 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Match) के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के लिए भारतीय रेलवे एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच यह हाई-प्रोफाइल मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा. इससे पहले भी रेलवे ने मैच के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था. मुंबई-अहमदाबाद आने-जाने वाली ट्रेन में बुकिंग फुल होने के बाद अब एक जोड़ी विशेष ट्रेन रेलवे को चलानी पड़ी है. अहमदाबाद में होने वाले इस वर्ल्ड क्रिकेट मैच को लेकर फ्लाइट के दाम महंगे हो गए हैं.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम रेलवे ने बताया कि 14 अक्टूबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए मुंबई और अहमदाबाद के बीच एक जोड़ी और विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे के अनुसार 1,500 से अधिक सीट वाली स्पेशल ट्रेन की बुकिंग आज यानी 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है. बुकिंग सभी आरक्षण काउंटर तथा आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट के माध्यम से कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के इस 6 दिन के टूर पैकेज में घूम आएं ‘भगवान के देश’, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपये
टाइम टेबल
पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 13 अक्टूबर की रात 9 बजकर 30 मिनट पर मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन रविवार को सुबह 4 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
ट्रेन के लिए ‘स्पेशल किराया’ लिया जाएगा. स्पेशल ट्रेन में AC 2-टियर, AC 3-टियर, स्लीपर और सामान्य कैटेगरी के डिब्बे होंगे. ट्रेन दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी.
20 मिनट में ही पूरी हो गई बुकिंग
पश्चिमी रेलवे ने पहले भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था. मुंबई से अहमदाबाद और अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर को ओपन हुई थी. बुकिंग चालू होने के 20 मिनट बाद ही दोनों ट्रेनों की सभी सीटें बुक हो गईं.
उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
भारत-पाकिस्तान मैच को देखते हुए अहमदाबाद में उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि 7,000 से अधिक पुलिस कर्मियों के अलावा, स्टेडियम की सुरक्षा और मैच के दौरान शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 4,000 होम गार्ड तैनात किए जाएंगे.
.
Tags: Business news in hindi, Cricket, India Pakistan match, Indian railway
मेरठ में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात, झांकी में दिखा योगी और मोदी का क्रेज, देखें फोटो
इजरायल के अल्टीमेटम से गाजा की सड़कों पर दहशत, शहर छोड़कर भाग रहे फिलिस्तीनी, देखें तस्वीरें
Photos: MP के इस शहर में मिनी गोवा, सबसे बड़ी झील, एक प्रसिद्ध मंदिर भी… देखते रह जाएंगे नजारे