IND vs SA 1st T20, Highlights: बारिश से धुला पहला टी20 मैच, टॉस तक नहीं हो सका – Jansatta

India vs South Africa T20 Match: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया। डरबन के किंग्समिड स्टेडियम में रविवार, 10 दिसंबर को मैच में टॉस तक नहीं हो सका। टॉस से पहले बारिश शुरू हुई जो कि ढाई घंटे बाद तक नहीं रुकी। अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को गकेबरहा में खेला जाएगा। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली चार टी20 सीरीज में से दो में जीत हासिल की है, जबकि अन्य दो ड्रॉ रहीं। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टी20 सीरीज में अक्टूबर 2015 में हराया था। उन्होंने भारत में 2-0 से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच 24 टी20 मैच हुए हैं। भारत 13-10 से आगे है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 के अलावा वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। गकेबहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में 12 दिसंबर को खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मैच पर भी बारिश का साया है। दूसरे टी20 मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स पढ़ने के लिए क्लिक करें।
IND vs SA: डरबन में पहला टी20 धुलने पर साउथ अफ्रीका पर भड़के गावस्कर, इंग्लैंड पर भी साधा निशाना; ईडन गार्डन की तारीफ की
IND vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका।
तीन मैच की श्रृंखला का दूसरा टी20 मंगलवार 12 दिसंबर को केबेरहा में खेला जाएगा।
मैच शुरू होने से पहले पिच पर कवर्स थे। शाम सात बजे टॉस होना था लेकिन उससे पहले उससे पहले बारिश शुरू हो गई। अंपायर्स ने भारतीय समय अनुसार रात के नौ बजकर 25 मिनट तक इंतजार किया और फिर मैच को रद्द घोषित कर दिया।
अंपायर्स ने अब आधिकारिक फैसला सुना दिया है। बारिश के कारण पहला मैच रद्द करने का फैसला किया गया है। टॉस से पहले शुरू हुई बारिश अब तक नहीं रुकी है। स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था और अब यह सभी निराश होकर घर लौटेंगे।

https://twitter.com/BCCI/status/1733877679282115004
अंपायर्स और अधिकारी मैदान पर छाते लेकर आए। उन्होंने नीरिक्षण किया और अब जल्द ही मैच को लेकर कुछ आधिकारिक फैसला आ सकता है।

भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में आराम से समय बिता रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जानते हैं कि मैच जल्द शुरू नहीं होने वाला है।
डरबन में मैच शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बारिश थोड़ी भी देर के लिए नहीं रुकी है। हल्की ही सही लेकिन बारिश लगातार हो रही है।
भारतीय महिला टीम फिलहाल इंग्लैंड का सामना कर रही है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने उन्हें 126 के स्कोर पर रनआउट कर दिया। भारत की ओर से श्रेयंका पाटिल और साइका इशाक ने 3-3, अमनजोत कौर और रेणुका ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए।
भारत ने पिछली बार साल 2018 में साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेली थी। भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता था। भारत की नजर इस बार भी उसी तरह की सीरीज जीत पर है।
https://twitter.com/SportNext1/status/1733862229202850178
मैच को लेकर अब तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बारिश अब भी जारी है। हालांकि अब से कुछ देर में ओवर्स की कटौती शुरू हो जाएगी।

किंग्समीड में बारिश रुकी नहीं है। अब भी लगातार हल्की बारिश जारी है। अब से कुछ देर में ओवर्स की कटौती शुरू हो जाएगी।
10 दिसंबर, रविवार: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला T20 – शाम 7:30 बजे (बारिश के कारण मैच में देरी)
12 दिसंबर, मंगलवार: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा T20 – रात 8:30 बजे
14 दिसंबर, गुरुवार: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा T20 – रात 8:30 बजे
भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजकर 10 मिनट के बाद से ओवर की कटौती शुरू होगी। अगर मैच उससे पहले शुरू होता है तो कोई कटौती नहीं होगी।
डरबन में बारिश शुरू हो चुकी है। पिच पर कवर्स पहले से ही मौजूद थे। टीमें पहुंच चुकी है। टॉस में देरी हो सकती है। बारिश की संभवाना पहले ही जताई गई थी।
भारत टी20 सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों को लेकर गया है और इनमें से केवल तीन श्रेयस अय्यर, मुकेश कुमार और इशान किशन 50 ओवर प्रारूप का भी हिस्सा हैं। ये सीरीज युवाओं के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका है।
डरबन में बादल छाए हुए हैं। फिलहाल बारिश नहीं हो रही है लेकिन पिच पर कवर्स हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1733829426696049101
मैच के दौरान बारिश की भी संभावना है। एक्यू वेदर के मुताबिक मैच की दूसरी पारी के दौरान बारिश हो सकती है। टॉस के समय दोनों टीमें इस बात को ध्यान में रखेंगी।
टीम इंडिया को पहले टी20 मैच से पहले झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर अभी तक साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे हैं। उनके पिता की तबियत खराब है। ऐसे में वह पहला मैच नहीं खेलेंगे।
किंग्समीड में टॉस से मैच पर फर्क बहुत कम पड़ता है। यहां खेले गए 19 टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ में जीत हासिल की है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी इतना ही मैच जीती है। 2007 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच टाई हुआ था, जबकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम पिछले 5 टी20 मैचों में में 4 हारी है। वहीं टीम इंडिया का फॉर्म शानदार है। वह 5 में से सिर्फ 1 मैच हारी है। अफ्रीका की टीम अपना पिछला टी20 मैच जीती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल को चुना गया है। क्या उन्हें पहले टी20 में प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। गिल को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चुना जा सकता है। ऋतुराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शतक लगाया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुलदीप यादव को चुना गया है। देखने वाली बात होगी कि क्या रवि बिश्नोई के ऊपर उन्हें तवज्जो दी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की थी। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। फिलहाल टी20 में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं।

टीम इंडिया का डरबन में टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। टीम यहां 5 मैच खेली है और एक भी मैच नहीं हारी है। टीम 3 मैच जीती है। एक मैच टाई रहा है और एक मैच बेनतीजा रहा है।
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे। चोटिल होने की वजह से वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। रविचंद्रन अश्विन को उनकी जगह चुना गया था। ऐसे में जडेजा को अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खुद की उपयोगिता साबित करनी होगी।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर निगाहें होंगी। जडेजा को वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बतौर उपकप्तान चुना गया है। अक्षर पटेल की जगह मौका मिला है।
रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

लुंगी एनगिडी के चोटिल होने से साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी लाइन अप कमजोर हुई है। कगिसो रबाडा और एनरिख नॉर्खिया को आराम दिया गया है। बल्लेबाजी की बात करें तो क्विंटन डि कॉक और रस्सी वैन डेर डुसेन नहीं हैं।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की बात करें तो टीम में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर किसे मौका मिलता है? श्रेयस अय्यर के होने की वजह से शायद ही इशान किशन को मौका मिले। जितेश शर्मा खेलते दिख सकते हैं।
रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसन, डोनोवन फरेरा, लिजाद विलियम्स।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत डरबन के किंग्समिड स्टेडियम में होगी। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया की यह दूसरी सीरीज होगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया फाइनल में हारी थी। वहीं अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में हारी थी। दोनों के ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 4-1 सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में खेले ज्यादातर खिलाड़ी ही साउथ अफ्रीक के खिलाफ सीरीज में भी दिखेंगे। ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है। अच्छा प्रदर्शन करने पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी मजबूत होगी।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code