IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल होंगे कप्तान, रजत पाटीदार – ABP न्यूज़

By: एबीपी लाइव | Updated at : 30 Nov 2023 06:55 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम ( Image Source : PTI )
Indian ODI Team For South Africa Tour:  साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए केएल राहुल का कप्तान बनना लगभग तय है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में युवा बल्लेबाज़ रजत पाटीदार और लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भी मौका मिला है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है.
‘RevSportz’ की रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटीदार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. इसके अलावा रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस बार संजू सैमसन को भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. संजू इससे पहले अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में भारत का हिस्सा थे. इसके बाद से वो टीम में जगह नहीं बना सके.
इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में व्यस्त है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सामने युवा भारतीय टीम मौजूद है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के बाद टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी.
अफ्रीका के खिलाफ दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर, रविवार से होगी. सबसे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर, रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी. फिर दोनों टीमें रेड बॉल क्रिकेट के लिए मैदान पर उतरेंगी. दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 26 दिसंबर, मंगलवार से होगी. वहीं इस दौरे का अंत 07 जनवरी, रविवार को होगा, जो दूसरे टेस्ट का आखिरी दिन होगा.

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया था. फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का अगला असनाइमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ था, जिसमें मेन इन ब्लू युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर है. 
 
अपडेट जारी है…
 
IND vs AUS 4th T20I Weather: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 में है बारिश का खतरा? जानिए क्या कहता है रापयुपर का मौसम
IND vs AUS: चौथे टी 20 में बदल जाएगी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन
IND vs AUS: चौथे टी20 में ऐसी हो सकती भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IND vs SA: साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार वनडे टीम में शामिल, टी20 में दमदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को भी मिली जगह
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, टी20 में सूर्यकुमार, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तान
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में करते हैं निवेश? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गंभीर गलतियां!
Sam bahadur Review: Vicky Kaushal इस फिल्म को देखने की इकलौती और बहुत बड़ी वजह देते हैं, लेकिन एक जगह मार खा गई फिल्म
Freebies Culture: इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति फ्रीबीज देने के खिलाफ, बोले – सब्सिडी देने के बदले में लिया जाए योगदान
Assembly Elections Exit Poll: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार बनने के आसार, जानें एग्जिट पोल
‘लोगों के मन’ मिलाता है यह खास ‘रेडियो’, जानें देश में कितने हैं ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाले ये रेडियो

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code