By: देवेश झा | Updated at : 23 Dec 2023 03:11 PM (IST)
Rohit Sharma ( Image Source : Twitter )
IND vs SA Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया टी20 सीरीज को ड्रॉ और वनडे सीरीज को जीत भी चुकी है. अब भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा.
आपको बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाई है. भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जिता पाए थे. अब रोहित शर्मा पहली बार साउथ अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. ऐसे में अगर रोहित शर्मा इस सीरीज को जीत जाते हैं, तो यह उनके कप्तानी करियर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
इस सीरीज के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, एक इंसान, एक खिलाड़ी, और एक क्रिकेटर होने के नाते आपके पास जो कुछ भी है, उन सभी चीजों की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में ही होती है.” रोहित शर्मा के इस बयान को सुनकर लगता है कि अब वह वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को मिली हार का गम भुला चुके हैं, और टीम इंडिया को नई उपलब्धि दिलाने के लिए तैयार हैं.
रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में भी पहुंचाया था, लेकिन वहां भी फाइनल मैच में रोहित शर्मा की टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में रोहित शर्मा टीम इंडिया को फाइनल तक लेकर जा पाते हैं या नहीं.
बहरहाल, रोहित के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने रोहित शर्मा ने अपने करियर में अभी तक कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 88 पारियों में 46.54 की औसत से उन्होंने 3677 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 10 शतक, और 16 अर्धशतक लगाए हैं, और उनका उच्चतम स्कोर 212 रनों का है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका में बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, 23 में से जीते हैं महज 4 मुकाबले
Mitchell Starc: आईपीएल 2015 में आखिरी बार दिखे थे मिचेल स्टार्क, फिर 7 सीजन क्यों नहीं खेले? खुद बताई वजह
IND vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन कौन हैं? ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर की वापसी पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बयान, कहा- वह अपना टाइम…
The Martin Guptill Oval: मार्टिन गुप्टिल को न्यूजीलैंड क्रिकेट का सम्मान, ईडेन पार्क स्टेडियम का बदला नाम
LLC: लीजेंड्स लीग ने व्यूअरशिप का बनाया रिकॉर्ड! वर्ल्ड वाइड 300 मिलियन लोगों ने लाइव देखें मैच
‘ये प्रियंका गांधी का प्रमोशन’, कांग्रेस नेता को यूपी की जिम्मेदारी से हटाए जाने पर बोले अमित मालवीय
UP News: ‘भारतीय कुश्ती पर लगा ग्रहण दूर हो गया’, बृजभूषण शरण सिंह बोले- देश के पहलवान जिंदाबाद
10 फीसदी वोट का ‘मोदी मंत्र’! बीजेपी की बैठक में संगठन के नेताओं को मिला 2024 के चुनाव के लिए ये टास्क
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए करोड़ों वसूलते हैं Amitabh Bachchan, चौंका देगी बिग बी के हर सीजन की फीस
न्यू ईयर पर सबसे ज्यादा शराब भारत में किस राज्य के लोग पीते हैं?