IND vs NED: भारत-नीदरलैंड्स मैच धुला, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से दी मात; ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रन से हराया – Jansatta

India vs Netherlands, World Cup Warm Up Match: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 3 अक्टूबर 2023 को 3 वॉर्म अप मैच थे। इनमें से एक मैच धुल गया। अफगानिस्तान की टीम ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। श्रीलंका की टीम 46.2 ओवर में 294 पर ऑल आउट हो गई। कुसल मेंडिस 158 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा 39, पथुम निसांका 30, धनंजय डी सिल्वा 22, दिमुथ करुणारत्ने 8 और दुनिथ वेल्लालगे बगैर खाता खोले आउट हुए। वहीं दसुन हेमंथा 5, लहिरू कुमारा 1 रन बनाकर आउट हुए। कसुन रजिथा 1 और दिलशान मदुशंका बगैर खाता खोले नाबाद रहे। मोहम्मद नबी ने 4 विकेट लिए। फजहलक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक अब्दुल रहमान और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला। बारिश के कारण ओवर्स में कटौती हुई। अफगानिस्तान को 42 ओवर में 257 रन का टारगेट मिला। टीम ने 38.1 ओवर ओवर में 4 विकेट पर 261 रन बना लिए हैं। दो बल्लेबाज रिटायर आउट हुए। नजीबुल्लाह जादरान 15 और अजमतुल्लाह उमरजई 14 रन बनाकर नाबाद रहे। रहमानुल्लाह गुरबाज 119 और रहमत शाह 93 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। इब्राहिम जदरान 7 और मोहम्मद नबी 1 रन आउट हुए। श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा और लहिरू कुमारा ने 1-1 विकेट लिया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण धुल गया है। टॉस तक नहीं हो सका। भारत का पहला वॉर्म अप मैच भी धुल गया था। नीडरलैंड्स के साथ भी यही स्थिति थी। वर्ल्ड कप में भारत को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलना है। नीदरलैंड्स को 6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान से खेलना है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 351 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 50, डेविड वॉर्नर 48 और मार्नस लाबुशेन 40 रन बनाकर आउट हुए। उस्मा मीर ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा हारिस रऊफ, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिए। 352 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने 47.4 ओवर में 337 रन बनाए। बाबर आजम ने 90, इफ्तिखार अहमद ने 83 और मोहम्मद नवाज ने 50 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 3 विकेट लिए। मिचेल मार्श ने और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल और सीन एबट ने 1-1 विकेट लिए।
India vs Netherlands,World Cup Warm Up Match: भारत का नीदरलैंड्स के खिलाफ वॉर्म अप मैच भी धुला ।

अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 10 विकेट पर 294 रन बनाए थे। बारिश के कारण ओवर्स में कटौती हुई। अपगानिस्तान को 42 ओवर में 257 रन का टारगेट मिला। टीम ने 38.1 ओवर ओवर में 4 विकेट पर 261 रन बना लिए हैं। दो बल्लेबाज रिटायर आउट हुए। नजीबुल्लाह जादरान 15 और अजमतुल्लाह उमरजई 14 रन बनाकर क्रीज नाबाद रहे। रहमानुल्लाह गुरबाज 119 और रहमत शाह 93 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। इब्राहिम जदरान 7 और मोहम्मद नबी 1 रन आउट हुए। श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा और लहिरू कुमारा ने 1-1 विकेट लिया।
अफगानिस्तान की टीम ने 36 ओवर में 4 विकेट पर 246 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 36 गेंद पर 11 रन चाहिए। नजीबुल्लाह जादरान 8 और अजमतुल्लाह उमरजई 6 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद नबी 1 रन आउट। रहमानुल्लाह गुरबाज 119 और रहमत शाह 93 रन बनाकर रिटायर।
अफगानिस्तान की टीम ने 33 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 54 गेंद पर 24 रन चाहिए। नजीबुल्लाह जादरान 1 और मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर क्रीज पर। रहमानुल्लाह गुरबाज 119 और रहमत शाह 93 रन बनाकर रिटायर।
श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में है। टीम ने 30 ओवर में 1 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 72 गेंद पर 68 रन चाहिए। रहमानुल्लाह गुरबाज 79 और रहमत शाह 91 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रन से हराया। मार्नस लाबुशेन ने हसन अली को 16 रन पर आउट करके पाकिस्तान की पारी को समाप्त किया। ऑस्ट्रेलिया के 352 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने 47.4 ओवर में 337 रन बनाए। बाबर आजम ने 90, इफ्तिखार अहमद ने 83 और मोहम्मद नवाज ने 50 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 3 विकेट लिए। मिचेल मार्शन ने और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल और सीन एबट ने 1-1 विकेट लिए।

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 ओवर में 8 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 24 गेंद पर 26 रन चाहिए। मोहम्मद नवाज 50 रन बनाकर आउट। मिचेल मार्श ने विकेट लिया। हसन अली 9 और मोहम्मद वसीम जूनियर बगैर खाता खोले क्रीज पर।

अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच शुरू हो गया है। अफगानिस्तान को 42 ओवर में 257 रन का टारगेट मिला है। अफगानिस्तान की टीम ने 22 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 135 रन और चाहिए। रहमानुल्लाह गुरबाज 54 और रहमत शाह 54 रन बनाकर क्रीज पर।
गुवाहाटी से अच्छी खबर। अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच रात 9:25 बजे फिर से शुरू होगा। मैच 42 ओवर कर दिया जाएगा। संशोधित लक्ष्य 257 होगा। मैच रोके जाने तक अफगानिस्तान ने मैच रुकने तक 295 रन के टारगेट के जवाब में 20.5 ओवर में 1 विकेट पर 118 रन बना लिए थे। रहमानुल्लाह गुरबाज 53 और रहमत शाह 51 रन बनाकर क्रीज थे।
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच रोमांचक मोड़ पर है। पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 48 गेंद पर 50 रन चाहिए। हसन अली नए बल्लेबाज और मोहम्मद नवाज 30 गेंद पर 37 रन बनाकर क्रीज पर। उस्मा मीर को मिचेल मार्श 15 रन पर आउट किया।

गुवाहाटी में बारिश रुक गई है। 9.20 पर पिच का जायजा लिया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने मैच रुकने तक 295 रन के टारगेट के जवाब में 20.5 ओवर में 1 विकेट पर 118 रन बना लिए थे। रहमानुल्लाह गुरबाज 53 और रहमत शाह 51 रन बनाकर क्रीज थे। डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम से अफगानिस्तान आगे है।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 352 रन चेज करते हुए 36 ओवर में 5 विकेट पर 265 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 78 गेंद पर 87 रन चाहिए। मोहम्मद नवाज 18 और अगा सलमान 9 रन बनाकर क्रीज पर। बाबर आजम 59 गेंद पर 90 रन बनाकर रिटायर।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 352 रन चेज करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 90 गेंद पर 109 रन चाहिए। मोहम्मद नवाज 11 और बाबर आजम 56 गेंद पर 84 रन बनाकर क्रीज पर।
श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच बारिश के कारण रुक गया है। अफगानिस्तान ने 295 रन के टारगेट के जवाब में 20.5 ओवर में 1 विकेट पर 118 रन बना लिए थे। रहमानुल्लाह गुरबाज 53 और रहमत शाह 51 रन बनाकर क्रीज थे। दोनों के बीच 85 गेंद पर 99 रन की साझेदारी हुई। डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम से अफगानिस्तान आगे है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन की रन चेज में पाकिस्तान 4 विकेट खो चुका है। टीम ने 26 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 194 रन चाहिए। बाबर आजम 38 और इफ्तिखार अहमद 56 रन बनाकर क्रीज पर।
श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की 294 रन की रन चेज जारी है। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज 46 रन और रहमत शाह 49 रन बनाकर क्रीज पर।
श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की 294 रन की रन चेज जारी है। अफगानिस्तान ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज 41 रन और रहमत शाह 20 रन बनाकर क्रीज पर। इब्राहिम जदरान 7 रन बनाकर आउट हुए। कसुन रजिथा को विकेट मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन की रन चेज में पाकिस्तान ने 4 विकेट खो दिए हैं। टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 267 रन चाहिए। बाबर आजम 1 और इफ्तिखार अहमद 21 रन बनाकर क्रीज पर। फकर जमां 22, इमाम उल हक 16, अबदुल्लाह शफीक 12 और शादाब खान 9 रन बनाकर आउट। पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबट और मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट लिया।
श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की 294 रन की रन चेज जारी है। अफगानिस्तान ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। इब्राहिम जदरान 7 रन बनाकर आउट हुए। रहमानुल्लाह गुरबाज 15 रन और रहमत शाह 1 रन बनाकर क्रीज पर। कसुन रजिथा ने 5 ओवर में सिर्फ 2 रन दिए हैं और 1 विकेट लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन की रन चेज में पाकिस्तान ने 2 विकेट खो दिए हैं। टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। इफ्तिखार अहमद 7 और अब्दुल्लाह शफीक 12 रन बनाकर क्रीज पर। फकर जमां 22 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें आउट किया। इमाम उल हक 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 16 रन बनाए।
श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की 294 रन की रन चेज जारी है। अफगानिस्तान ने 5 ओवर में बगैर विकेट के रन बना लिए हैं। इब्राहिम जदरान 10 गेंद खेलकर बगैर खाता खोले और रहमानुल्लाह गुरबाज 4 रन बनाकर क्रीज पर। कसुन रजिथा ने 3 ओवर में सिर्फ 2 रन दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 352 रन के रन चेज में पाकिस्तान ने 5 ओवर में बगैर खाता खोले 35 रन बना लिए थे। इमाम उल हक 16 और फकर जमां 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को छठे ओवर में पहली सफलता दिलाई। उन्होंने इमाम को पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 गेंद पर 16 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर अब्दुल्लाह शफीक क्रीज पर।
श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की रन चेज शुरू हो गई है। अफगानिस्तान ने 1 ओवर में बगैर विकेट के 3 रन बना लिए हैं। इब्राहिम जदरान बगैर खाता खोले और रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर क्रीज पर। कसुन रजिथा ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की रन चेज शुरू हो गई है। पाकिस्तान ने 2 ओवर में बगैर विकेट 10 रन बना लिए हैं। फकर जमां 5 और इमाम उल हक 5 रन बनाकर क्रीज पर। मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में 4 रन बने। पैट कमिंस के ओवर में 6 रन बने।
अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने 46.2 ओवर में 294 पर ऑल आउट हो गई । कुसल मेंडिस 158 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा 39 रन, पथुम निसांका 30, धनंजय डी सिल्वा 22, दिमुथ करुणारत्ने 8 और दुनिथ वेल्लालगे बगैर खाता खोले आउट। वहीं दसुन हेमंथा 5, लहिरू कुमारा 1, कसुन रजिथा 1 और दिलशान मदुशंका बगैर खाता खोले नाबाद रहे। मोहम्मद नबी ने 4 विकेट लिए। फजहलक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक अब्दुल रहमान और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 351 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 50 और पैट कमिंस 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। इससे पहले डेविड वॉर्नर 48, मिचेल मार्श 31, स्टीव स्मिथ 27 और मार्नस लाबुशेन 40 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी 11,जोश इंग्लिस 48 रन बनाकर आउट हुए। उस्मा मीर ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा हारिस रऊफ, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिए।
अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने 41 ओवर में 5 विकेट पर 277 रन बना लिए हैं। धनंजय डी सिल्वा 10 रन बनाकर क्रीज पर। दासुन हेमंता 2 रन बनाकर क्रीज पर। कुसल मेंडिस 158 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।सदीरा समरविक्रमा 39 रन, पथुम निसांका 30, दिमुथ करुणारत्ने 8 और दुनिथ वेल्लालगे बगैर खाता खोले आउट। मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान, अब्दुल रहमान और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 46 ओवर में 6 विकेट पर 291 रन बना लिए हैं। कैमरन ग्रीन 25 और जोश इंग्लिस 22 रन बनाकर क्रीज पर। ग्लेन मैक्सवेल 77 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले डेविड वॉर्नर 48, मिचेल मार्श 31, स्टीव स्मिथ 27 और मार्नस लाबुशेन 40 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवर में 6 विकेट पर 256 रन बना लिए हैं। कैमरन ग्रीन 12 और जोश इंग्लिस नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। ग्लेन मैक्सवेल 77 रन बनाकर आउट हुए। शादाब खान को विकेट मिला। इससे पहले डेविड वॉर्नर 48, मिचेल मार्श 31, स्टीव स्मिथ 27 और मार्नस लाबुशेन 40 रन बनाकर आउट हुए।
अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने 35 ओवर में 3 विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। चरित असलंका 12 और धनंजय डी सिल्वा 1 रन बनाकर क्रीज पर। सदीरा समरविक्रमा 39 रन बनाकर आउट। कुसल मेंडिस 158 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। पथुम निसांका 30 और दिमुथ करुणारत्ने 8 रन बनाकर आउट। मुजीब उर रहमान, अब्दुल रहमान और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।
अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने 31 ओवर में 2 विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस 158 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। सदीरा समरविक्रमा 32 और चरिथ असलंका 5 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों से सोमवार को यहां वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया, लेकिन वह नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले टीम के दूसरे अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकते हैं। कोहली 30 सितंबर को निजी करणों से गुवाहाटी से मुंबई चले गए थे तथा यहां स्थानीय कॉलेज के मैदान पर शाम के अभ्यास सत्र के लिए उपलब्ध नहीं थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया,‘‘‘यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र था। उनके जल्द ही टीम से जुड़ने की संभावना है और अगर जरूरत पड़ी तो वह अभ्यास मैच में खेलेंगे।’’ कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अभ्यास सत्र में भाग लिया।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code