IND vs AUS: भारत-अफगानिस्तान के बीच पहली बार होगी T20I सीरीज़, देखें ऐसा है पूरा शेड्यूल – ABP न्यूज़

By: एबीपी लाइव | Updated at : 21 Nov 2023 10:24 PM (IST)

भारत बनाम अफगानिस्तान ( Image Source : X (Twitter) )
IND vs AFG T20I Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ जनवरी में खेली जाएगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से साफ कर दिया गया है कि दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. भारत और अफगानिस्तान की टीमें आईसीसी और बाकी इवेंट्स में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन दोनों बीच कभी व्हाइट बॉल यानी सीमित ओवर की सीरीज़ नहीं खेली गई. 
ये पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें व्हाइट बॉल सीरीज़ में आमने-सामने होंगी. इससे पहले भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी. अब दोनों टीमें 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ में आमने-सामने होंगी. इस श्रंखला के लिए अफगानिस्तान टीम भारत का दौरा करेगी. दोनों के बीच सीरीज़ का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में, दूसरा 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा एवं आखिरी 17 जनवरी बेंगलुरु में खेला जाएगा. ये खबर लिखे जाने तक सीरीज़ के लिए दोनों ही टीमों ने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है. 
ऐसा है पूरा शेड्यूल 
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने दिखाया शानदार खेल, भारत के खिलाफ हारी 

बता दें कि अफगानिस्तान ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में 9 में से 4 लीग मैच जीते थे, जिसके बाद टीम ने प्वाइंट्स में छठे नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया था. हालांकि चार मैच जीतने वाली अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं अफगान टीम ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड को 69 रनों से, पाकिस्तान को 8 विकेट से, श्रीलंका को 7 विकेट से और नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार लय में दिखी थी. 
टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स को हराने के बाद अफगानिस्तान उस मोड़ पर पहुंच गई थी, जहां से उनका सेमीफाइनल में जाना तय हो गया था. लेकिन टीम ने अपने आखिरी दो मैच गंवाकर इस उम्मीद को खत्म कर दिया था. 
 
ये भी पढ़ें…
India vs Qatar: कतर से हारी भारतीय फुटबॉल टीम, 0-3 से गंवाया फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर का दूसरा मुकाबला
Surykuamr Yadav Injury: सूर्यकुमार यादव के टखने की चोट गंभीर, फरवरी तक मैदान में नहीं हो पाएगी वापसी
Ishan Kishan: ईशान किशन ने क्यों किया दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला? यहां समझें पूरा माजरा
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज, जानें अब तक किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
IND vs SA: केशव महाराज की बैटिंग.. स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ गीत, फिर स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हुई केएल राहुल की यह कमेंट
IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका में बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, 23 में से जीते हैं महज 4 मुकाबले
साक्षी मलिक के संन्यास के बाद बजरंग पूनिया ने फुटपाथ पर छोड़ा पद्मश्री, सरकार बोली- निष्पक्ष हुआ WFI चुनाव | किसने क्या कहा?
Animal Box Office Collection Day 22: ‘सालार’ ने किया ‘एनिमल’ का काम तमाम! थर्ड फ्राइडे सिर्फ इतनी हो सकी फिल्म की कमाई, जानें कलेक्शन
Bihar Corona Guidelines: कोरोना वेरिएंट JN.1 को लेकर निर्देश, एयरपोर्ट पर होगी रैंडम जांच, RT-PCR टेस्ट बढ़ेंगे
ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर भेजा समन, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा है मामला
High Inflation and Interest Rate: ब्याज दर हुई 42.5 फीसदी, महंगाई दर 62 फीसदी, इस देश की जनता हुई बर्बाद! 

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code