IND vs AFG 2023: भारत-अफगानिस्तान सीरीज़ पर मंडराए संकट के बादल, जानें क्यों हो सकती है कैंसल – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 26 May 2023 11:33 AM (IST)

भारत बनाम अफगानिस्तान ( Image Source : Twitter )
India vs Afghanistan 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज पर खतरे के बादल मंडराते हुए दिख रहे हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टाइट शेड्यूल को देख टीम इंडिया काफी व्यस्त दिख रही है. ऐसे में इस सीरीज़ के कैंसल होने के आसार दिख रहे हैं. आईपीएल के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (7 से 12 जून तक) खेलेगी. 
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज़ दौरे के बीच अफगानिस्त के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे सीरीज़ के लिए समय निकालने में दिक्कत हो रही है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. 
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि पहले ऐसा आईडिया निकाला गया था कि तीन मैचों का आयोजन 20 से 30 जून तक उसी भारतीय स्क्वाड से किया जाता जो 7 जुलाई से वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए जाएगी. लेकिन अब, सितंबर में एशिया कप का शेड्यूल लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आराम का मौका नहीं मिलेगा. 
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इसके अलावा भी और कुछ कारण हो सकते हैं लेकिन बीसीसीआई अधिकारी ये बताने को तैयार नहीं है. इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि डिज्नी स्टार के साथ बीसीसीआई का प्रसारण करार खत्म हो गया है और नया टेंडर अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि इसके लिए वैकल्पि व्यस्था की जा सकती है, लेकिन ये बीसीसीई के उपर होगा. 

मीटिंग में हो सकता है फैसला
रिपोर्ट में बताया गया कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ बीसीसीआई के निमंत्रण पर आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए इंडिया में ही मौजूद हैं. इसी बीच 28 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल के इतर एसीसी क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग होनी है, जिसमें बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज़ पर फैसला ले सकते हैं. हालांकि अंतिम नहीं लिया गया है, लेकिन इस स्तर पर यह संदिग्ध लग रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं हुआ है.  
 
ये भी पढ़ें…
IPL 2023: धोनी से मिलीं पाथिराना की बहन, माही बोले- ‘मथीशा की चिंता न करें वह मेरे साथ हैं’
RCB New Director: जानिए कौन हैं मो बोबाट, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया क्रिकेट डायरेक्टर?
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के सपोर्ट स्टाफ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर को मिली जगह, देखें रिकॉर्ड
IPL 2024: आईपीएल में 8 साल बाद वापसी के लिए तैयार हैं मिचेल स्टार्क, 2024 के ऑक्शन में भी लेंगे हिस्सा
RCB Head Coach: आरसीबी ने आईपीएल 2024 से पहले एंडी फ्लावर को बनाया हेड कोच, पढ़ें कैसा रह अब तक करियर
IPL 2024: आरसीबी से संजय बांगर और माइक हेसन की छुट्टी, पढ़ें कौन बना नया हेड कोच
किसी भी हरकत पर पैनी नजर, पैंगोंग त्सो के बाद अन्य बॉर्डर एरिया में भी तैनात होंगी पेट्रोलिंग बोट, भारतीय सेना ने की तैयारी
सात साल का निर्वासन, पाकिस्तान लौटीं तो मौत कर रही थी इंतजार, जानें बेनजीर भुट्टो के कुछ कमसुने किस्से
World Cup 2023: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बदला प्वाइंट्स टेबल का खेल, पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन हुई पीछे
Operation Ajay: भारत का ऑपरेशन अजय, 286 नागरिकों संग दिल्ली लौटा विमान, 18 नेपालियों को भी वॉर जोन से निकाला
Weather Update: निकाल लें गर्म कपड़े! उत्तर भारत में नीचे गिरने वाला है पारा, कई राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code