By: ABP Live | Updated at : 08 Jul 2023 10:07 AM (IST)
रोहित शर्मा ( Image Source : PTI )
India vs Afghanistan Series: टीम इंडिया का इस साल काफी व्यस्त शेड्यूल होगा. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ेगी. वहीं विश्व कप 2023 का भी आयोजन होगा. भारतीय टीम इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और अफगानिस्तान के बीच जनवरी 2024 में सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अफगानिस्तान सीरीज के साथ-साथ मीडिया राइट्स को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
पीटीआई की खबर के मुताबिक जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट मैचों के मीडिया राइट्स अगस्त के अंत तक तय होंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल होगी. भारत विश्व कप (सितंबर) से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा और इस महासमर के बाद उससे पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा. नए मीडिया राइट्स करार की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से होगी. पिछले मीडिया अधिकार 2018 से 2023 तक के लिए थे.
शाह ने साथ ही कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज को जनवरी में कराया जाएगा. इस तरह से यह अब पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले विश्व कप से पहले नहीं होगी. भारतीय पुरुष और महिला टीम हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि ए टीम और बी टीम में कोई अंतर नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे. शीर्ष परिषद ने हमारी पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी की मंजूरी दे दी है.’’
बता दें कि विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है. इसको लेकर बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड कई स्टेडियमों को अपग्रेड कर रहा है. इसमें लखनऊ, कोलकाता और मुंबई समेत कई शहरों के स्टेडियम शामिल हैं. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Sourav Ganguly Birthday: गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटा चुका है भारत, बर्थडे पर पढ़ें दिलचस्प किस्सा
ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर से लेकर मिताली राज तक सभी ने जमकर की तारीफ
Watch: ‘खुशियां मनाओ यही तो पल है…’, इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद इरफान पठान ने शेयर किया वीडियो
ENG vs AFG: अफगानिस्तान के डगआउट में खुशी से गदगद दिखे इंग्लैंड के पूर्व बल्लबाज, वायरल हो रही तस्वीर
AUS vs SL: ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
ENG vs AFG: अफगानिस्तान से हारने के बाद बेहद निराश दिखे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, बताया कहां हो गई चूक
RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ‘कमजोरों को क्रूरों से बचाना है तो हाथों में हथियार रखना ही होगा’
Israel-Hamas War: मौलाना अरशद मदनी बोले- ‘जमीयत आज भी फलस्तीन के साथ खड़ी’, इजरायल पर कही ये बात
Mission Raniganj Box Office Collection Day 10: संडे की कमाई में Mission Raniganj ने Jawan को छोड़ा पीछे, जानिए Akshay Kumar की फिल्म का कलेक्शन
Manohar Singh Gill Demise: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और कांग्रेस नेता मनोहर सिंह गिल का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
आम चुनाव 2024 में कांग्रेस के प्रदर्शन में अभूतपूर्व सुधार पर ही टिकी है विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की प्रासंगिकता