जारी World Cup 2023 में पिछले कई मैचों में विदेशी टीमों के मैचों के दौरान खाली दिखी स्टेडियम की सीटों को देखकर दिग्गजों ने बड़े सवाल किए थे, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान (India vs Afghanstan) के खिलाफ तस्वीरें बहुत ही हैरान करने वाली रहीं क्योंकि मुकाबला भारत का था. मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) के शहर दिल्ली में था. क्रिकेट के प्रति दीवानगी की हदें पार कर जाने वाले राजधानी के दिलेर प्रशंसकों को लेकर था, लेकिन जब इस मैच में भी दर्शकदीर्घा खाली दिखीं, तो इस नजारो के लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughn) अपने दिल की आवाज बाहर आने से नहीं रोक सके.
Why so many empty seats in #Delhi for the India Game !??? #INDvsAFG
हालांकि, भारतीय फैंस को वॉन की यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. और इन चाहने वालों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की बात की अनदेखी नहीं की जा सकती. वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत के मैच में दिल्ली में इतनी सीटें क्यों खाली हैं.” वॉन का यह सवाल बहुत ही जायज है. वैसे भारत के मैच की स्थिति इस वजह से भी हो सकती है क्योंकि सामने वाली टीम अफगानिस्तान की है. लेकिन इसके बावजूद पंडित वनडे क्रिकेट की स्थिति को लेकर चर्चा अवश्य करेंगे ही करेंगे. हो सकता है कि इस तरह के ट्वीट और ज्यादा देखने को मिलें. बहरहाल, हमेशा की तरह वॉन से भिड़ने वाल वसीम जाफर ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन फैंस की जरूर अच्छी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. यह देखिए..फैंस करारा जवाब दे रहे हैं
Can someone share about 2019 at England and 2016 at Australlia . Except local team rest of the matches filled only 50-60% capacity . Ind vs Pak capacity was 98%. Just please don’t reduce your reputation for fair payments .
आप देखिएगा
Tell other country fans why didn’t they spend money to book tickets
Even if u keep match on moon india will go their
मुस्कान जी की बात समझें आप
Empty pockets can’t fill the empty seats
करारा जवाब मिलेगा
Max capacity in England – 31000 (Lords)
Even 45% audience in any Indian stadium is greater than full pack stadium of England.
पढ़ें बॉलीवुड,राजनीति,खेल समाचार,देश और दुनिया की ताजा समाचार अब हिंदी में (Hindi News)
लाइव खबर देखें:
फॉलो करे:
………………………….. Advertisement …………………………..