IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच, जानें यहां कैसा – ABP न्यूज़

By: एबीपी लाइव | Updated at : 12 Jan 2024 07:04 PM (IST)

भारत बनाम अफगानिस्तान ( Image Source : PTI )
India vs Afghanistan Indore: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. यह मुकाबला 14 जनवरी को होल्कर स्टेडियम में आयोजित होगा. टीम इंडिया ने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया था. अब इंदौर में भी जीत की कोशिश होगी. भारत का होल्कर स्टेडियम में टी20 फॉर्मेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. यहां टीम इंडिया ने तीन मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं. इस दौरान 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच में हार का सामना किया है. भारत ने यहां पहला मैच दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसे 88 रनों से जीत लिया था. टीम इंडिया ने यहां दूसरा टी20 मैच भी श्रीलंका के खिलाफ खेला. यह मैच जनवरी 2020 में खेला गया और इसे 7 विकेट से जीत लिया. लेकिन टीम इंडिया को तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे दक्षिण अफ्रीका ने अक्टूबर 2022 में 49 रनों से हराया था.
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा होल्कर स्टेडियम में शतक लगा चुके हैं. रोहित ने यहां 2 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान कुल 118 रन बनाए हैं. केएल राहुल भी यहां 2 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने यहां 134 रन बनाए हैं. राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा है. दिनेश कार्तिक ने 2 मैच में 51 रन बनाए हैं. अगर भारतीय गेंदबाजों का टी20 परफॉर्मेंस देखें तो कुलदीप यादव 5 विकेट ले चुके हैं. युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए हैं. शार्दुल ठाकुर 3 विकेट ले चुके हैं.
बता दें कि भारत ने होल्कर स्टेडियम में अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं. इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 शामिल हैं. भारत ने इस दौरान 11 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है. टीम इंडिया का ओवर ऑल परफॉर्मेंस दमदार रहा है.

यह भी पढ़ें : PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी की जमकर हुई कुटाई, न्यूज़ीलैंड के फिन एलन ने कर दी छक्के-चौकों की बरसात
Shubman Gill: भारत की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं होते शुभमन गिल! गावस्कर ने कर दिया बड़ा दावा
IND vs ENG: मोहम्मद शमी और ईशान किशन टेस्ट टीम से हुए बाहर, इस स्टार बैटर को मिला मौका
IND vs ENG Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित की टीम, ध्रुव जुरेल को मिला मौका
Watch: डेविड वॉर्नर ने खास दोस्त को ही मैदान पर कर दिया स्लेज, वायरल हो रहा BBL का वीडियो
Babar Azam: बाबर आज़म का T20I में धमाल, इतिहास रचने में सिर्फ रोहित-कोहली से हैं पीछे 
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: हिंदू धर्म के लोगों को 2 घंटे का ब्रेक देगी मॉरीशस सरकार
Sigham Again vs Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है ‘साउथ vs नॉर्थ’, न तो सिंघम दहाड़ना बंद करेगा और न ही पुष्पा झुकेगा, जानें कब होगा घमासान
CM एकनाथ शिंदे का दावा- ‘लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आएगा, हमें यह…’
कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर फिर हुई बैठक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और गोवा में कितनी सीटें चाहती है AAP?
Opinion: रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में पहली बार यूएई को इंडियन करेंसी में भुगतान बड़ा कदम
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code