By: ABP Live | Updated at : 08 Jul 2023 08:54 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम. ( Image Source : Social Media )
Jay Shah On IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान वनडे सीरीज पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल, इस साल जून में भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे मैचों की सीरीज होनी थी, लेकिन दोनों देशों के बोर्ड ने आपसी सहमति से सीरीज की तारीख बढ़ाने के फैसला किया था. पहले तय शेड्यूल के मुताबिक, भारत-अफगानिस्तान सीरीज 23 जून से 30 जून के बीच होनी थी, लेकिन अब यह सीरीज अगले साल यानि जनवरी 2024 में होगी. इससे पहले शुक्रवार को बीसीसीआई अपेक्स कमिटी की मीटिंग हुई, जिसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीरीज के शेड्यूल का एलान किया.
बीसीसीआई मीटिंग के बाद जय शाह ने क्या कहा?
इसके अलावा जय शाह ने कहा कि भारत के द्विपक्षीय मैचों के लिए मीडिया राइट्स अगस्त महीने तक फाइनल कर लिया जाएगा. यह मीडिया राइट्स अगले 4 सालों के लिए होगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि न्यू मीडिया राइट्स भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लागू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज वनडे वर्ल्ड कप के बाद खेली जाएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों के अलावा 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साथ ही जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई जल्द ही एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टॉफ के नामों का एलान करेगी.
‘भारतीय टीम दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतेगी’
जय शाह ने कहा कि एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम को अपना अप्रूवल दे दिया है. हम एशियन गेम्स में अपनी अपनी दोनों टीम भेजेंगे. उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम भेजने के प्रस्ताव को बीसीसीआई के अपेक्स कमिटी से हरी झंडी मिल गई है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई भारतीय टीम दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने में जरूर कामयाब होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर विराट-ईशान का दिखा दिलचस्प अंदाज
MS Dhoni: नेपाल में कैप्टन कूल के फैंस ने खास अंदाज में मनाया अपने चहेते क्रिकेटर का बर्थडे, देखें वायरल तस्वीरें
IND vs PAK Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर या मोहम्मद शमी में मुकाबला
AUS vs SA: क्विंटन डी कॉक का शतक, डेथ ओवर में कंगारूओं की वापसी, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 312 रनों का लक्ष्य
AUS vs SA LIVE Score: आखिरी ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया की जोरदार वापसी, अफ्रीका ने खड़ा किया 311 का स्कोर
Indian Team: किंग कोहली से लॉर्ड शार्दुल तक पहुंचा मेडल, माजरा फैंस को जरूरी जान लेना चाहिए
AUS vs SA: आखिरी वनडे विश्व कप खेल रहे क्विंटन डी कॉक का लगातार दूसरा शतक, होम ग्राउंड में बिखेर जलवा
ABP Southern Rising Summit Live: एबीपी सदर्न राइजिंग समिट में कांग्रेस सांसद जोथिमनी सेन्नीमलाई बोलीं, आज युवाओं के सामने एक ही मुद्दा है जॉब’
Gadar 2 Lifetime Collection: बॉक्स ऑफिस पर नेट कितना कमा पाई Sunny Deol की Gadar 2? जानिए लाइफटाइम कलेक्शन
IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान जाना चाहते हैं अहमदाबाद? आईफोन 15 से ज्यादा चुकानी होगी कीमत
IIP Data: अगस्त में शानदार रहा देश का औद्योगिक उत्पादन, आईआईपी बढ़कर 10.3 फीसदी पर आई
सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, ‘सिर्फ मां के चाहने पर नहीं बंद करवा सकते अजन्मे बच्चे की धड़कन, अगर पालने में समस्या हो तो…’