
ICC Hall of Fame: आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अपने हॉल ऑफ फेम में 7 खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया है.
ICC Hall of Fame: क्रिकेट की दुनिया के सात दिग्गज खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. इसमें पांच पुरुष और दो महिला क्रिकेटर शामिल हैं. आईसीसी ने इस बात की जानकारी अपने एक्स (ट्विटर हैंडल) से दी है. यह आयोजन 9 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले आयोजित किया जाएगा.
यह सम्मान समारोह ‘ए डे विद द लीजेंड्स’ (A Day with the Legends) नामक विशेष कार्यक्रम का हिस्सा होगा, जिसे आईसीसी के साझेदार नेटवर्क्स पर सीधा प्रसारित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के जरिए दुनियाभर के प्रशंसकों को क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को सम्मानित होते देखने का अवसर मिलेगा. नए शामिल किए जा रहे खिलाड़ियों का चयन आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स, वरिष्ठ अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों की एक समिति द्वारा किया गया है. इन्हें खेल में उनके असाधारण योगदान के लिए स्मृति चिन्ह के रूप में सम्मानजनक कैप प्रदान की जाएगी.
A grand ICC Hall of Fame ceremony in London will see new inductees being bestowed the prestigious honour.https://t.co/SkGuBnNG80
आईसीसी हॉल ऑफ फेम का उद्देश्य क्रिकेट के दिग्गजों को उनके असाधारण योगदान और उपलब्धियों के लिए पहचान देना है. अब तक 115 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा चुका है. हालिया समारोह दुबई में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले आयोजित किया गया था, जिसमें एलेस्टेयर कुक, एबी डिविलियर्स और नीतू डेविड को सम्मानित किया गया था.
हालांकि इनमें किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनका नाम उजागर नहीं हुआ है. आईसीसी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी शामिल होंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पूर्वावलोकन प्रस्तुत करेंगे.
यह कार्यक्रम भारत में जियोहॉटस्टार, ब्रिटेन और आयरलैंड में स्काई स्पोर्ट्स, ऑस्ट्रेलिया में अमेज़न प्राइम वीडियो, सब-सहारा अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट, न्यूजीलैंड में स्काई टीवी, पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी, श्रीलंका में टीवी1/एमटीवी (विलंबित प्रसारण), मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) में क्रिकलाइफ और स्टार्ज़प्ले, कैरेबियन में ईएसपीएन, अमेरिका और कनाडा में विलो, अफगानिस्तान में एरियाना टीवी, और सिंगापुर में हब स्पोर्ट्स 4 पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा बाकी दुनिया में यह ICC.tv पर उपलब्ध रहेगा.
इस अवसर पर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “आईसीसी हॉल ऑफ फेम में दिग्गजों को शामिल करना खेल के असाधारण योगदानकर्ताओं को सम्मानित करने का हमारा तरीका है. यह सम्मान केवल उन्हीं को दिया जाता है जिनकी उपलब्धियां क्रिकेट पर अमिट छाप छोड़ चुकी हैं और हर चयन केवल योग्यता के आधार पर किया जाता है.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि दुनियाभर के प्रशंसक इस खास मौके को देखकर रोमांचित होंगे, जब हम सात नए सदस्यों को क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में शामिल करेंगे. चूंकि यह कार्यक्रम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आरंभिक आयोजन है, इसलिए जश्न और उत्सव का माहौल है.”
OUT दिए जाने के बाद भी बाहर जाने को तैयार नहीं थे यशस्वी जायसवाल, अंपायर पर निकाला गुस्सा, VIDEO
‘काम अधूरा है, अगली बार पूरा करेंगे’, फाइनल में हार के बाद प्रीति जिंटा का भावुक संदेश
करोड़ों रुपये ले लिए और खेला भी नहीं, BCCI की फीस पॉलिसी पर गावस्कर का हमला
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Calculator: FD Gratuity Age Car Loan Fuel Home Loan Personal Loan EMI NPS Post Office RD BMI SSY PPF PF SIP SWP GST Lumpsum Income Tax Compound Interest
About Us Contact Us Grievance Investor Relations Authors Privacy Policy Terms & Conditions Advertise With Us
Copyright © 2025 Prabhat Khabar (NPHL)
