Haris Rauf: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस – ABP न्यूज़

By: मोहम्मद अलफैज | Updated at : 16 Jan 2024 12:29 PM (IST)

Haris Rauf ( Image Source : PTI )
Haris Rauf Retirement Report: पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से हारिस रऊफ को लेकर बड़ी खबर निकलकर आई है. पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली थी, जिससे हारिस रऊफ ने अपना नाम वापस ले लिया था और बाद में बिग बैश लीग खेलते हुए दिखाई दिए थे. टेस्ट सीरीज़ से नाम वापस लेने के बाद रऊफ को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनके संन्यास की खबरें तेज़ हो गईं. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ न खेलना अब रऊफ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. टेस्ट सीरीज़ से नाम वापस लेने पर पाकिस्तान के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज़ और चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने उन्हें फटकार लगाई थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी पेसर जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. रऊफ को टीम मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया था कि वो टी20 लीग्स की बजाय नेशनल टीम में खेलने पर ज़्यादा ध्यान दें. 
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक हारिस आलोचनाओं से काफी निराश थे और उन्होंने एक प्वाइंट पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन दोस्तों और परिवार की सलाह के बाद उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया. हालांकि अभी इन बातों को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
टेस्ट क्रिकेट से दूर भागते हैं हारिस 

हारिस टेस्ट क्रिकेट खेलने के कतराते हैं. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है, जिसमें वो 13 ओवर के बाद चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वो टेस्ट क्रिकेट में नज़र नहीं आए. हारिस को पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी ऑर्थर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने को लेकर सलाह दी थी, लेकिन पेसर ने उनकी बात को भी नहीं माना और टेस्ट खेलने के लिए राज़ी नहीं हुए.
गौरतलब है कि हारिस अब तक अपने करियर में 1 टेस्ट, 37 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इकलौते टेस्ट हारिस ने 1 विकेट लिया है. इसके अलावा वनडे की 37 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 26.40 की औसत से 69 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 62 पारियों में बॉलिंग करते हुए पाकिस्तानी पेसर ने 21.29 की औसत से 88 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 
 
ये भी पढ़ें…
Watch: इंग्लिश खिलाड़ी का फील्डिंग एफर्ट देख दंग रह जाएंगे आप! हवा में उड़कर टीम के लिए बचाया सिक्स, वीडियो वायरल
Pran Pratishtha Ceremony: विराट कोहली को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला
शुभमन गिल के साथ नहीं हो रहा न्याय, इंसाफ के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में उठी आवाज
Watch: बिग बैश लीग में लॉरी इवांस का दिखा तूफान, 1 ओवर में 2 छक्के और 4 चौके समेत बना डाले 28 रन
PAK Vs NZ: करारी हार के बाद पाकिस्तान की Playing 11 बदली, तीन खिलाड़ी हुए बाहर; स्टार ऑलराउंडर की वापसी
Shikhar Dhawan: ‘विराट टीम का माहौल हमेशा…; कोहली की कप्तानी पर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन के लिए ममता बनर्जी ने तैयार किया मंदिर वाला प्लान, जानें और क्या है कार्यक्रम?
Maharani Season 3 Teaser: हथकड़ी पहने, ग्रेजुएट होकर सबकी हवा टाइट करने आई ‘रानी भारती’ देखें, हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ 3 का टीजर
Watch: राम मंदिर उद्घाटन से पहले दिल्ली में CM केजरीवाल ने किया सुंदरकांड का पाठ, AAP ने शुरू किया है कार्यक्रम
‘फर्क नहीं पड़ता’, राम मंदिर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी का पलटवार, क्या कुछ बोले राजीव चंद्रशेखर?
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में न जाने का इंडिया गठबंधन के नेताओं का फैसला होगा घातक, चुनावी तौर पर बड़ी रणनीतिक भूल

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code