By: ABP Live | Updated at : 05 Feb 2023 12:04 PM (IST)
गौतम अडानी (PC- PTI)
Gautam Adani News: अडानी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अब पहले 20 हजार करोड़ का एफपीओ रद्द किया गया था और हालिया अपडेट के मुताबिक 10 अरब रुपये (122 मिलियन डॉलर) का बॉन्ड भी रद्द कर दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट में भारी नुकसान के बाद कंपनी ने बॉन्ड को वापस लेने का फैसला लिया है.
ब्लूमबर्ग ने अपने दिसंबर की रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की फ्लैगशिप फर्म ने जनवरी में एक पब्लिक नोट जारी करने का प्लान किया था, जिसके लिए कंपनी एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एके कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और ट्रस्ट कैपिटल के साथ मिलकर काम कर रहा थी, अब इसे कैंसिल कर दिया गया है.
गौतम अडानी की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के स्टॉक में एक हफ्ते के दौरान 46 फीसदी से अधिक की गिरावट हो चुकी है. शुक्रवार को ही इसके शेयर में 35 फीसदी तक की गिरावट हो चुकी थी. हालांकि बाद में कंपनी ने रिकवरी की थी और यह 1,531 रुपये पर बंद हुआ था. अडानी ग्रुप के मार्केट कैप (Adani Group Matrket Cap) में भी बड़ी गिरावट हुई है. 24 जनवरी को 19.4 लाख करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार को 9.4 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका था.
अडानी ग्रुप पर अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अडानी ग्रुप पर काफी ज्यादा कर्ज है. इसके साथ ही गौतम अडानी के ज्यादातर कंपनियों के शेयर 85 प्रतिशत ओवरवैल्यूड हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भारी गिरावट के बाद इसका प्राइस एफपीओ के दाम से भी नीचे चला गया था जिसको देखते हुए अडानी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ का एफपीओ वापस ले लिया था.
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में कभी दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले गौतम अडानी अब टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी 21वें नंबर पर हैं और इनकी कुल संपत्ति 59 अरब डॉलर है. इस साल इनकी संपत्ति में 61.6 अरब डॉलर की गिरावट हुई है.
यह भी पढ़ें
Adani Group Debt: Axis Bank का अडानी ग्रुप पर आया बयान, कर्ज की रकम बताने के साथ कही ये बड़ी बात
S. Venkitaramanan: नहीं रहे ‘करेंसी संकट’ से निकालने वाले एस वेंकटरमणन, RBI के पूर्व गवर्नर का हुआ निधन
BharatPe Complaint: अशनीर ग्रोवर की बढ़ गईं मुसीबतें, अब EOW से आया बुलावा, पत्नी को भी मिला समन
Rapid Rail Tickets: टहलते-घूमते सिर्फ एक टैप पर होगी टिकट की बुकिंग, भारत की इन ट्रेनों में मिलने वाली है सुविधा
Indian Students In USA: भारतीय छात्रों की पहली पसंद बना अमरीका, चीन को भी पीछे छोड़ा
Ola Electric IPO: आईपीओ से पहले ओला इलेक्ट्रिक ने किया ये बड़ा बदलाव, अब नहीं रही प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
ICC World Cup 2023 Final: परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर! टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच से पहले हाई लेवल मीटिंग, किले में तब्दील होगा स्टेडियम
SpaceX Starship Launch Live: SpaceX के स्टारशिप ने टेक्सास से भरी उड़ान, रॉकेट फ्लाइट से टूटा संपर्क
Rajasthan Elections 2023: ‘हाथ मिलने की सेंचुरी हो गई लेकिन मिलाप नहीं हुआ, दिल में…,’ गहलोत-पायलट पर पीएम मोदी का तंज
IND vs AUS Final: फाइनल में टीम इंडिया की जीत पक्की! रोहित और कमिंस के फोटोशूट के बाद बना ताजा समीकरण
Ginni Chatrath के बर्थडे पर Kapil Sharma ने खास अंदाज में किया विश, तस्वीरें शेयर कर पत्नी पर यूं लुटाया प्यार