Delhi Weather: दिल्ली-NCR में गरज के साथ तेज बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी से बदला मौसम – Aaj Tak

Feedback
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. देर रात कई इलाकों में तेज तो कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. इस दौरान नोएडा में भी बादल बरसे, जिसके बाद मौसम ठंडा हो गया. इसके अलावा शिमला से लेकर शोपियां तक पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई है. 
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.

(Visuals from Moti Bagh area) pic.twitter.com/sRiqxWvZj7

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक करवट ली. देर रात हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. दरअसल इस समय पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई, जिसका असर हुआ कि तापमान में गिरावट आई. 
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में अचानक हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान हवाएं चलने की वजह से तापमान करीब तीन डिग्री गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.  न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार देर रात नोएडा, इंदिरापुरम, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई. 
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया, दिल्ली और एनसीआर में भारी गरज और बारिश वाले बादल हैं. पश्चिम से लेकर पूर्व तक तेज बारिश और ओलावृष्टि संभव है.” 
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “बीते 24 घंटों में तापमान 36.5 से गिरकर 30.5 तक पहुंच गया है. हो सकता है कि ये और नीचे जाए.”
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code