Closing Bell: सेंसेक्स 483 अंक टूटा, निफ्टी 19500 के आसपास हुआ बंद, लाल निशान में रहा सभी सेक्टर – मनी कंट्रोल

Closing Bell:  इजरायल-हमास संकट से बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। वहीं  BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।  मेटल, PSE,ऑटो शेयरों में बिकवाली रही। Adani Ports, Hero MotoCorp, BPCL, HDFC Life और M&M निफ्टी का टॉप लूजर है। वहीं HCL Techn
Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए
Closing Bell: इजरायल-हमास संकट से बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। मेटल, PSE,ऑटो शेयरों में बिकवाली रही।
Adani Ports, Hero MotoCorp, BPCL, HDFC Life और M&M निफ्टी का टॉप लूजर है। वहीं HCL Technologies, Dr Reddy's Laboratories, TCS, Tata Consumer और HUL निफ्टी का टॉप गेनर है।
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। पावर, ऑयल एंड गैस, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
ब्रॉडर मार्केट ने आज अंडरफॉर्म किया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 483.24 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 65,512.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 141.15 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 19512.35 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market LIVE Updates:Biocon ने Juno Pharmaceuticals के साथ करार किया, शेयर 1% से ज्यादा टूटा
कंपनी ने Juno Pharmaceuticals के साथ करार किया है। Juno Pharmaceuticals कनाडा की स्पेश्यालिटी फार्मा कंपनी है। दोनों कंपनियों के बीच ये करार Liraglutide फॉर्मुलेशन के कमर्शियलाइजेशन के लिए करार हुआ है। इस दवा का इस्तेमाल टाइप-2 डायबिटीज और मोटापे के इलाज के लिए होता है। फिलहाल Biocon का शेयर एनएसई पर 3.60 रुपये यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 260.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
Stock Market LIVE Updates:Shakti Pumps को PM-KUSUM स्कीम के तहत मिला 150 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, यह सरकारी योजना के कंपोनेंट ‘C’ के तहत पहला ठेका है। पीएम-कुसुम की शुरुआत 2019 में की गई थी।इस प्रोजेक्ट में इन-एफिशिएंट इलेक्ट्रिक पंप सेटों को BLDC (ब्रशलेस डीसी) सौर पंप सेटों से बदलना शामिल है, जहां पंप सेट सौर ऊर्जा के माध्यम से जनरेट बिजली पर चलेगा और सरप्लस इलेक्ट्रिसिटी को ग्रिड में भेजा जा सकता है। कंपनी ने कहा कि इससे पूरे भारत में किसानों को सिंचाई क्षमताएं बढ़ाने, ट्रेडिशनल एनर्जी पर निर्भरता कम करने और डिस्कॉम को सरप्लस पावर सेल्स से कमाई का अवसर मिलने का लाभ मिलता है।
Stock Market LIVE Updates:KPI Green को 4.2 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला, शेयर करीब 2%चढ़ा
कंपनी को 4.2 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला। सोलर प्रोजेक्ट की ऑर्डर बुक 100 MW के पार निकला है। फिलहाल KPI Green का शेयर एनएसई पर 15.60 रुपये यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 918.25 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
Stock Market LIVE Updates:HDFC बैंक ने फेस्टिवल से पहले बढ़ाया MCLR
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने फेस्टिवल से पहले ग्राहकों को झटका दिया है। HDFC ने कुछ पीरियड के लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। बैंक ने MCLR को 10 आधार अंकों यानी 0.10 फीसदी तक तक बढ़ा दिया है। बैंक के MCLR बढ़ाने से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के फ्लोटिंग लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। यानी, फेस्टिवल शुरू होने से पहले ग्राहकों की पॉकेट पर असर पड़ सकता है और उनकी EMI बढ़ सकती है।
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19600, 19700 और 19800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19600, 19500 और 19400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44200 और 44500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44000, 43900 और 43800 के स्तर पर नजर आये।
Stock Market LIVE Updates: स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीना की बाजार पर राय
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीना का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो 19300-19250 का रेंज एक बड़ा डिमांड जोन है। जब तक बाजार इस रेंज के भीतर स्थिर नहीं हो जाता है, तब तक इसके साइडवेज बने रहने की संभावना है। 19800 पर एक बड़ी बाधा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, निफ्टी के 19250 से नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है और फिर ये 18800 के स्तर तक गिर सकता है। शॉर्ट टर्म टे्रडर्स के लिए सावधानी बरतने और ट्रेड लेने में जल्दबाजी न करने की सलाह होगी। इस समय किसी गिरावट में लंबे नजरिए खरीदारी को सौदे खोजने पर फोकस करना चाहिए।
Stock Market LIVE Updates:VASCON ENGGको 262 करोड़ रुपये का LoI मिला , शेयर करीब 5% चढ़ा
कंपनी को 262 करोड़ रुपये का LoI मिला है। कंपनी को ब्रिज और रूफ कंपनी से 262 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। फिलहाल VASCON ENGG का शेयर एनएसई पर 3.40 रुपये यानी 4.76 फीसदी की बढ़त के साथ 76 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
Stock Market LIVE Updates:TITAN पर गोल्डमैन सैक्स की राय
गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 3,425 रुपये तय किया है। हाई बेस के बावजूद दूसकी तिमाही एक और मजबूत तिमाही साबित हुई है। आभूषण व्यवसाय में 19% रेवन्यू वृद्धि देखने को मिली है।
Stock Market LIVE Updates:BANK OF BARODA पर मॉर्गन स्टैनली की राय
मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 235 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर Q2 में घरेलू लोन ग्रोथ 3% रही। पिछली तिमाही में विदेशी ऋण में 5% की तुलना में बढ़कर 6% हो गया।
Stock Market LIVE Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हालिया तेजी में बाजार पर दिख रहे दबाव को कुछ हल्का किया था। लेकिन हम एक बार फिर 20 EMA के शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस के करीब दिख रहे हैं। निफ्टी में किसी नई तेजी के लिए 20 EMA की ये बाधा टूटनी होगी। इसके बाद ही ये हमें 19800 की तरफ जाता दिखेगा। जब तक ऐसा नहीं होती गिरावट के संभावना बनी रहेगी। जब तक बाजार की दिशा साफ नहीं हो जाती तब तक ट्रेडर्स को चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने और पोजीशन मैनेजमेंट पर फोकस करने की रणनीति पर कायम रहना चाहिए।
Stock Market LIVE Updates:Metropolis Healthcare कारोबारी आय सालाना आधार पर 13% बढ़ा, शेयर 2% से ज्यादा भागा
पैथोलॉजी लैब्स और डायग्नोस्टिक सेंटर चलाने वाली इस कंपनी का कारोबार कारोबारी आय सालाना आधार पर 13% बढ़ा है। इसमें Hi-Tech भी शामिल है, लेकिन Covdi से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट्स नहीं शामिल हैं। आय में ये ग्रोथ मोटे तौर पर मजबूत वॉल्यूम के दम पर देखने को मिली है। फिलहाल Metropolis Healthcare का शेयर एनएसई पर 29.95 रुपये यानी 2.01 फीसदी की बढ़त के साथ 1500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code