Champions Trophy 2025: क्या चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से पाकिस्तान को हुआ नुकसान? जानें PCB ने क्या कहा? – ABP न्यूज़


PCB On Champions Trophy 2025: पिछले दिनों पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी की. इस तरह पाकिस्तान ने तकरीबन 29 साल बाद किसी आईसीसी (ICC) ट्रॉफी की मेजबानी की.दरअसल, इस टूर्नामेंट में मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का लचर प्रदर्शन रहा. पाकिस्तानी टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई. इसके अलावा दावा किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ. लेकिन क्या सच में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से आयोजन से नुकसान हुआ? अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने प्रतिक्रिया दी है.
‘चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से तकरीबन 10 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ’
बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन से नुकसान के दावों को खारिज कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से तकरीबन 10 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता आमिर मीर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जावेद मुर्तजा ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. इससे पहले दावा किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से पाकिस्तान को भारी वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता और और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने तमाम दावों को खारिज कर दिया.
‘हम वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-3 अमीर बोर्ड में शामिल…’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के खर्च को आईसीसी (ICC) ने उठाया. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टिकटों की बिक्री के अलावा अन्य माध्यमों से पैसों कमाए. इसके अलावा आईसीसी तकरीबन 3 मिलियन डॉलर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को देगा. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन से हमें काफी वित्तीय मदद मिली. अब हम वर्ल्ड के टॉप-3 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में शामिल हो गए हैं. आमिर मीर के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टैक्स के तौर पर तकरीबन 40 मिलियन रुपए चुकाए.
ये भी पढ़ें-
Kirsty Coventry: IOC की पहली महिला अध्यक्ष बनी क्रिस्टी कोवेंट्री, जय शाह ने दी शुभकामनाएं

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking “Allow All Cookies”, you agree to our use of cookies.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code