राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री की पहली पीढ़ी के सबसे बड़े सितारों में शामिल हैं. राजेश खन्ना के स्टारडम के बारे में शायद ही किसी को बताने की जरूरत पड़े. एक वक्त था कि राजेश खन्ना ने बैक टू बैक 15 हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी थीं. बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह बन चुके काका के लिए लड़कियों में इतना क्रेज था कि जब उनकी गाड़ी गुजरती थी तो उनकी फैन्स रास्ते की धूल से मांग भर लिया करती थीं.
अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो करीब पांच दशक से इंडस्ट्री पर अपनी एक्टिंग के दम पर राज कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी एक्टिंग में एक्टिव हैं और फैन्स आज भी बिग बी को दीवानगी की हद तक चाहते हैं. लेकिन एक वक्त था जब राजेश खन्ना ने अपने स्टारडम के गुरूर में अमिताभ बच्चन से बदसलूकी की थी.
हालांकि अमिताभ बच्चन से जब काका ने बदसलूकी की थी तो उस वक्त बिग बी की गर्लफ्रेंड और अब उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन ने राजेश खन्ना को करारा जवाब भी दिया था. दरअसल अमिताभ बच्चन उस वक्त इंडस्ट्री में पैर जमा रहे थे और राजेश खन्ना एक सुपरस्टार बन चुके थे.
दरअसल अमिताभ बच्चन वक्त मिलते ही जया से मुलाकात करने के लिए उनकी शूटिंग के सेट पर पहुंच जाते थे. एक बार अमिताभ बच्चन को देखकर राजेश खन्ना गुस्से में आ गए और उन्होंने अमिताभ बच्चन को मनहूस तक कह दिया था. हालांकि जया फौरन राजेश खन्ना की बदसलूकी पर जवाब भी दिया था. इस पूरी घटना को एक फिल्म पत्रकार ने एक अखबार में भी रिपोर्ट किया था.
दरअसल ये वाकया उस वक्त हुआ जब अमिताभ बच्चन जया से मिलने सेट्स पर पहुंचे. इसी बीच राजेश खन्ना ने उन्हें टोक दिया. राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को डांटना शुरू कर दिया. हालांकि पास ही मौजूद जया ने जब ये सब देखा तो फौरन बीच में आकर राजेश खन्ना को करारा जवाब दिया.
जया बच्चन ने राजेश खन्ना से कहा कि जिनको आज आप मनहूस कह रहे हैं, बदसलूकी कर रहे हैं. देखिएगा एक दिन वो इस पूरी इंडस्ट्री पर राज करेंगे. जया बच्चन की जुबान से निकली ये बात सच साबित हुई और अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक हिट फिल्मों के साथ इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया. अमिताभ की उम्दा एक्टिंग और जानदार आवाज आज भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही है.
Hema-Dharmendra Love Story: पहली पत्नी को छोड़ा फिर बदला धर्म, हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को बेलने पड़े थे पापड़
Kareena Saif Wedding Album: सास का लहंगा और पटौदी खानदान के पुश्तैनी गहने पहन Kareena Kapoor ने सैफ अली खान से रचाया था निकाह, देखें वेडिंग एलबम
Kangana Ranaut Pics: ‘तेजस’ की रिलीज से पहले कंगना रनौत पर चढ़ा नवरात्रि का खुमार, मल्टीकलर लहंगे में यूं इतराती नजर आईं एक्ट्रेस
Fukrey 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फुकरों के सामने सबकी हवा टाइट, जानें संडे को किस फिल्म का कितना कलेक्शन रहा
Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन सफेद पहनने का है प्लान, तो ट्राई कर सकते हैं Bollywood Divas का यह Trendy लुक
‘महिला जो दवाएं ले रही, उससे बच्चे को नुकसान नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने 26 हफ्ते की गर्भवती महिला को नहीं दी गर्भपात की इजाजत
BB 17 Day 1 Written Update : बिग बॉस हाउस में पहले ही दिन पति विक्की जैन से नाराज हुई अंकिता, तो अभिषेक ने घर में मचाया बवाल, जानें- शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट
Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में क्यों विवादों में है McDonald, क्यों भड़के हैं लोग
Mumbai Airport Shut: हवाई यात्रा करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल छह घंटे तक नहीं उड़ेगा कोई विमान, जानें कारण?
SUVs Under 7 Lakh: 7 लाख के बजट में भी पूरा हो सकता है एसयूवी घर लाने का सपना, ये रहे बेस्ट ऑप्शन