BB OTT 3: कपिल शर्मा, करण जौहर के साथ मिलकर ये शो करना चाहते हैं अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन को देंगे ये… – TV9 Bharatvarsh

अनिल कपूर अपनी बात खुलकर सामने रखने के लिए जाने जाते हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने मीडिया की तरफ से पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया. अनिल कपूर से पूछा गया कि अगर सिर्फ बॉलीवुड के एक्टर्स को लेकर बिग बॉस का नया शो बनाया जाए, तो वो इस शो में कौन-से एक्टर्स को शामिल करना चाहेंगे. अनिल कपूर ने इस सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा वो बॉलीवुड के 4 एक्टर्स को बिग बॉस के घर में एंट्री देना चाहते हैं.
अनिल कपूर बोले कि अगर मैं 30 साल का होता, तो खुद ही बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस में शामिल हो जाता. और मुझे सेलिब्रिटी बिग बॉस से ज्यादा नॉर्मल बिग बॉस करने में मजा आता. लेकिन अगर बॉलीवुड के लिए खास बिग बॉस बनता है, तो मुझे लगता है कि कपिल शर्मा, सलमान खान, करण जौहर और मुझे, हम चारों को बिग बॉस के घर में जाना चाहिए. आगे अनिल कपूर ने कहा कि अगर हम चारों के साथ बिग बॉस का नया शो बन गया, तो मैं चाहता हूं कि अमिताभ बच्चन उस शो को होस्ट करें.
Mausam badlega, taapmaan badlega. AK ke aane se, ab sab badlega.
Taiyaar ho jaaiye for this khaas season of #BiggBossOTT3 with our host, @AnilKapoor.
Streaming exclusively on JioCinema Premium starting 21 June, 9pm.#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/m2kVHnYsJB
— JioCinema (@JioCinema) June 10, 2024

ओटीटी बिग बॉस होस्ट करने वाले सेलिब्रिटी, अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं. सलमान खान और करण जौहर दोनों को ट्विटर पर फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. लेकिन अनिल कपूर इस ट्रोलिंग की परवाह नहीं करते. अनिल कपूर ने कहा, “मुझे ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता. मैं मानता हूं कि इस वजह से शो की और चर्चा होगी, ज्यादा लोग ये शो देखेंगे. और मैं इतने सालों से इंडस्ट्री में हूं. मैंने वो समय भी देखा है, जब मेरी मूंछे देखकर लोगों ने ये तक कह दिया था कि तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. ये शो भी कुछ ऐसा ही है. इस शो के बारे में भी बात की जाए, तो किसी को ये शो अच्छा लगेगा, किसी को बुरा. हम सब को खुश नहीं रख सकते.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code