फिल्म बागबान में हेमा मालिनी से पहले मेकर्स ने तब्बू को कास्ट करने के बारे में सोचा था। एक्ट्रेस को इसके लिए अप्रोच भी किया गया था और उन्हें स्क्रिप्ट भी पसंद आई थी। तब्बू इसे सुनकर रोने लगी थीं। तब्बू चार बच्चों की मां का रोल निभाने में कंफर्टेबल नहीं थीं। बाद में ये रोल हेमा मालिनी को ऑफर हुआ था।
Amitabh Bachchan फिल्मी दुनिया को कहने जा रहे हैं अलविदा? KBC 16 के मंच पर रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी
जब आधी फिल्म की शूटिंग के बाद रातों-रात रिप्लेस कर दिए गए थे Amitabh Bachchan, रेखा थीं हीरोइन
'इसलिए टेस्ला इंडिया नहीं आएगी…'Amitabh Bachchan ने वीडियो शेयर कर लिखा ऐसा कैप्शन, हो गया विवाद