ICC Champions Trophy 2025 Live Cricket Score, Australia (AUS) vs England (ENG) Cricket Score Today Match LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में आज इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच है जो कि लाहौर में होने वाला है। इंग्लैंड ने साल 2019 में वर्ल्ड कप जीता था वहीं ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन हैं। हालांकि दोनो ही टीमें इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं है। विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को पिछली दो सीरीज में श्रीलंका (0-2) और पाकिस्तान (1-2 ) ने हराया। दूसरी ओर कोच ब्रेंडन मैकुलम की इंग्लैंड टीम ने 2023 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद से कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को भारत ने 3-0 से हराया।
ऑस्ट्रेलिया के पांच प्रमुख खिलाड़ी चोटों के कारण टीम से बाहर है। उनके तेज गेंदबाजों की धुरंधर तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। मिचेल मार्श ( कमर की चोट ) , कैमरन ग्रीन (चोट ) के अलावा मार्कस स्टोइिनस अचानक संन्यास के ऐलान के कारण बाहर हैं।