Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए अब तक भारत समेत इन चार देशों ने किया अपनी टीमों का एलान, देखिए – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 21 Aug 2023 04:32 PM (IST)

फाइल फोटो ( Image Source : Twitter )
2023 Asia Cup All Teams Squad: 2023 एशिया कप के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. एशियाई क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज 30 अगस्त से होना है. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, अभी तक भारत समेत सिर्फ चार देशों ने ही टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों का एलान किया है. 
हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा एशिया कप
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का पहला मैच मुल्तान में खेला जाएगा. इसके बाद 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में मैच खेला जाएगा. लाहौर में 5 सितंबर और 6 सितंबर को भी मैच आयोजित होंगे. इनके अलावा बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में आयोजित होगा. 
2 सितंबर को होगा भारत-पाक मैच

2023 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी दो बार भारत और पाकिस्तान के मैच देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर भारत-पाकिस्तान का मैच तीन बार देखने को मिलेगा.   
2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा. 
2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी. 
2023 एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम.  
2023 एशिया कप के लिए नेपाल की टीम- रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो और अर्जुन साउद. 
यह भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पर भी आया बड़ा अपडेट
AUS vs SL Score Live: श्रीलंका को लगा पहला झटका, 61 रन बनाकर पाथुम निसंका आउट, कप्तान कमिंस को मिली सफलता
World Cup 2023: मोहम्मद रिजवान के नमाज पढ़ने के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज, जानें पूरा माजरा
Watch: ‘ऑर्डर मेरे को नहीं दो…’, वायरल वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने फैन को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला
ENG vs AFG: ‘दिल्ली सच में दिल वालों की है’, राशिद खान ने कुछ इस तरह भारतीय फैंस का अदा किया शुक्रिया
ENG vs AFG: कोहली इफेक्ट! नवीन-उल-हक ने बटलर को बोल्ड किया तो झूम उठा पूरा स्टेडियम; देखें वीडियो
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी का तंज, ‘पीएम मोदी को इजरायल की चिंता ज्यादा है और…’
Fukrey 3 Box Office Collection Day 19: बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘फुकरे 3’ की रफ्तार! 19वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन, जानें आंकड़े
राघव चड्ढा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय को जारी किया नोटिस, क्या है मामला?
Stock Market Closing: बैंकिंग और इंफोसिस के स्टॉक में गिरावट से लाल निशान में बाजार हुआ बंद, टाटा मोटर्स का शेयर जोरदार उछाल के साथ बंद
UP Politics: पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने पर जयंत चौधरी का पलटवार, रालोद मुखिया के बयान से सियासी हलचल तेज

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code