Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने किया अपनी टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 27 Aug 2023 04:34 PM (IST)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ( Image Source : Twitter )
Afghanistan Squad for 2023 Asia Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 2023 एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान किया है. हशमतुल्लाह शाहिदी को इस टीम की कमान सौंपी गई है. 
2023 एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 
2023 एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनात, अब्दुल रहमान, एस अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, एस सफी और फजलहक फारूकी.
Here’s AfghanAtalan’s lineup for the ACC Men’s Asia Cup 2023. 🤩#AfghanAtalan | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/kHHmR2GhxO

एशिया कप 2023 का शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर
सुपर-4
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो
इन मुकाबलों की टाइमिंग क्या होगी?
एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले की मेजबानी श्रीलंका करेगा. एशिया कप के मुकाबले कैंडी, मुल्तान, लौहार और कोलंबो में खेले जाएंगे. पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला 30 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच 31 अगस्त को दोपहर 1 बजे से कैंडी में खेला जाना है. भारत-पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को कैंडी में 1 बजे से खेला जाएगा. वहीं, अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच 5 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से लाहौर में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के मुकाबले वनडे फॉर्मेट में यानि 50-50 ओवर के खेले जाएंगे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के कारण एशिया कप का फॉर्मेट 20-20 ओवर का था. लेकिन इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है.
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है न्यूज़ीलैंड? जानिए क्या है टीम की सबसे मज़बूत कड़ी
World Cup 2023 Records: बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत, गेंदबाज़ों के लिए नासूर…विश्व कप में बन रहे चौंकाने वाले रिकॉर्ड्स
India Playing 11: शुभमन गिल की वापसी? शमी-शार्दुल और अश्विन में किसी एक को मिलेगा मौका, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार तीसरी जीत, विलियमसन-मिचेल चमके
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा, विलियमसन और मिचेल ने जड़े अर्धशतक
‘…आदेशों को विफल नहीं कर सकते’, विधायकों की अयोग्यता मामले में SC की सख्त टिप्पणी, शरद पवार और संजय राउत ने क्या कहा?
Ranbir Kapoor की Animal के साथ Sam Bahadur के क्लैश पर Vicky Kaushal ने किया रिएक्ट, कहा- ‘हम ऑडियंस के लिए काम करते हैं, एक-दूसरे के लिए नहीं’
Durga Puja 2023: ‘राजनीतिक दल विभाजन पैदा करने की कर रहे कोशिश, मैं…’, बोलीं ममता बनर्जी, बोनस का भी किया ऐलान
Tarot Card Horoscope: सिंह, तुला, धनु राशि वाले पैसों के लेन देन से बचें सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: शिवराज सिंह चौहान का नया फीनिक्स अवतार

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code