Asia Cup 2023: एशिया कप का हिस्सा बन सकता है भारत, पीसीबी ने आयोजन के लिए निकाला नया फॉर्मूला – ABP न्यूज़

By: एबीपी न्यूज, एजेंसी | Updated at : 22 Apr 2023 07:36 AM (IST)

नजम सेठी (फोटो सोर्स- पीसीबी) ( Image Source : PCB )
Asia Cup 2023: पाकिस्तान में इस साल होने वाले एशिया कप के आयोजन पर तलवार लटकी हुई है. पाकिस्तान के साथ विवादित संबंधों की वजह से भारत अपने क्रिकेटर्स को पाक नहीं भेजने की रणनीति पर कायम है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने एशिया कप के आयोजन के लिए नया फॉर्मूला निकाला है. पीसीबी ने एशिया कप में खेले जाने भारत के मैचों का आयोजन पाकिस्तान की बजाए न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने का प्रस्ताव दिया है. 
पीसीबी प्रमुख नजम सेठी की ओर से यह प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल को भोजा गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेल सकता है जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी.
सेठी ने कहा, ”हमने इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला किया है जहां पाकिस्तान एशिया कप के मैच अपने घरेलू मैदान पर और भारत अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगा. एशियाई क्रिकेट परिषद को यह हमारा प्रस्ताव है.”
एशिया कप का आयोजन दो से 17 सितंबर तक प्रस्तावित है जिसमें छह टीमों भाग लेंगी. आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता के कारण हालांकि अभी मैचों के सटीक कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है.

पाकिस्तान और भारत के अलावा एशिया कप में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के साथ  एक क्वालिफायर टीम भाग लेगी. क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नेपाल में जारी है.
भारत के साथ संबंध सुधरने की उम्मीद
सेठी को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के अगले महीने शंघाई सहयोग संगठन परिषद की बैठक के लिए भारत दौरे से काफी उम्मीद है . उन्होंने उम्मीद जताई की विदेश मंत्री की गोवा यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में मदद मिलेगी.
सेठी ने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि रिश्ते सामान्य हो सकते है. अगर ऐसा तब होता है तो 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पर भारत विचार करेगा.  हमें तटस्थ स्थान पर एशिया कप खेलने के साथ विश्व कप के लिए भारत जाने की सलाह दी गयी है.”
सेठी ने संकेत दिया कि उनके देश की जनता का मत यह है कि पाकिस्तान को भारत के साथ समान शर्तों पर क्रिकेट खेलना चाहिए.
(भाषा के इनपुट के साथ)
IND vs AUS Final: भारत को नहीं मिला धोनी जैसा कोई और कप्तान, रोहित-कोहली नहीं दिला पाए एक भी ICC खिताब
IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई रोहित ब्रिगेड, फाइनल में भारत का तीसरा सबसे लोवेस्ट स्कोर
IND vs AUS Final: फाइनल में जीत के बाद खुशी से गदगद दिखे ऑस्ट्रेलयाई कप्तान पैट कमिंस, बताया जीत का राज
IND vs AUS: फाइनल में हार के बाद बेहद निराश दिखे कप्तान रोहित शर्मा, बोले- हमने बहुत कोशिश की, लेकिन…
IND vs AUS Final: जिन दो खिलाड़ियों का तय नहीं था वर्ल्ड कप में खेलना, उन्हीं दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
कपिल देव को वर्ल्ड कप का न्योता न मिलने पर भड़के जयराम रमेश, कहा- ये गलत है
IND vs AUS Final: रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था जीत का गुरुमंत्र, जैसा कहा था ठीक वैसा ही हुआ
World Cup Reactions: वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम को म‍िली श‍िकस्‍त, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत क्या बोले दिग्गज कांग्रेसी?
Travis Head: ट्रेविस हेड फिर भारत के लिए साबित हुए विलेन, WTC फाइनल के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में भी शतक जड़ छीना खिताब
IND vs AUS Final: सिर्फ IPL के बेस्ट कप्तान हैं रोहित शर्मा, टीम इंडिया को नहीं जिता सके एक भी ICC खिताब

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code